आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा और बॉलीवुड नायिका एवं उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी पर भी पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. दो दिन पहले पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने यह कह कर सनसनी फैला दी है कि कुंद्रा ने अपनी ही टीम के मैचों में सट्टे लगाने की बात स्वीकार की है. कुंद्रा भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हैं. आइए, देखें कैसे एक आम आदमी से खास बन गये राज कुंद्रा..
।।सेंट्रल डेस्क।।
‘जिंदगी तुम्हें कई चीजें सिखाती हैं. एंटरप्रेन्योर के तौर पर मेरी यात्रा, मेरी जिंदगी में प्रैक्टिकल एमबीए जैसी रही. इस रास्ते में मैंने कई गलतियां कीं और उनसे सबक भी लिया.’ सफल व्यवसायी और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने निजी वेबसाइट पर अपने बारे में कुछ इसी तरह लिखा है.
18 साल की उम्र में स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद कुंद्रा ने पढ़ाई छोड़ दी. उनके प्रेरणास्रोत वॉरेन बफेट हैं. वैसे भी राजस्थान रॉयल्स के छोटे से हिस्सेदार (करीब 12 फीसदी के शेयर होल्डर) राज कुंद्रा का सफर कम दिलचस्प नहीं है. जमीनी स्तर पर काम शुरू करने के बाद वे यहां तक पहुंचे हैं. शिल्पा शेट्टी से ब्याह रचाने के बाद उनकी चर्चा हर जुबां पर होने लगी. 9 सितंबर 1975 को पंजाबी परिवार में जन्मे राज कुंद्रा की बिजनेस में दिलचस्पी बचपन से ही रही है.
यही वजह है कि महज 18 साल में पढ़ाई से नाता तोड़ने के बाद व्यापार की दुनिया में उन्होंने पांव जमाने का प्रयास किया. उनके पिता बाल कृष्ण कुंद्रा करीब 40 साल पहले लंदन गये थे, जहां वह शुरु आत में बस कंडक्टर का कार्य करते थे. बाद में सोने-हीरे का काम भी किया.
नेपाल से चमकी किस्मत
कुंद्रा को कारोबार की दुनिया में पांव जमाने का मौका नेपाल के एक दौरे ने दिया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. यहां उन्हें पशमीना शॉल के व्यापार में मुनाफा नजर आया. 90 के दशक में उन्होंने कंटेनर लोड के जरिये लंदन के सभी बड़े फैशन हाउस तक सप्लाई शुरू की. इसके बाद एंटवर्प, रूस, यूक्रेन और यूएइ में मिले मौकों ने उन्हें खनन से रियल एस्टेट और रिन्युएबल एनर्जी से लेकर एंटरटेनमेंट-हॉस्पिटेलिटी जैसे सेगमेंट में खड़ा कर दिया. 2004 में वह सबसे रईस ब्रिटिश एशियाई की फेहरिस्त में 198वें पायदान पर पहुंच गये.
दोस्ती करने में माहिर
कुंद्रा ने पैसा कमाने के गुर किसी संस्था से नहीं सीखे, बल्किभारत, दुबई और खाड़ी मुल्कों में जमीन पर सीखे अनुभवों ने उन्हें यह महारत हासिल की. उन्होंने मार्केटिंग के गुर सीखे, कॉन्ट्रैक्ट बनाये और अपने बिजनेस वेंचर पर काम किया. आरके कलेक्शंस के नाम से अपने कारोबार की शुरु आत की, जो लंदन में फैशन हाउस तक आयातित लग्जरी क्लोदिंग पहुंचाता था. इनमें क्रि स्टियन डिओर, जोसफ एंड एस्काडा आदि ब्रांड शामिल थे. इसके बाद उन्होंने यूके ट्रेडकॉर्प की नींव रखी, जो इलेक्ट्रिकल गुड्स, कीमती रत्नों का काम करती थी. उन्होंने हिंदी फिल्म ‘स्ट्रेंजर्स’ का निर्माण भी किया.
पहली पत्नी से टकराव
शिल्पा शेट्टी राज कुंद्रा की दूसरी पत्नी हैं. 2009 में शिल्पा से शादी करने से पहले कविता उनकी पत्नी थीं. लंबे वक्त तक दोनों के ताल्लुकात में कड़वाहट आने के बाद तलाक पर सहमति बनी. कविता ने इस ब्रेकअप के लिए कथित तौर पर शिल्पा को जिम्मेदार ठहराया. कहा जाता है कि कविता के साथ रहने के वक्त भी कुंद्रा, शिल्पा से प्यार की पींगे बढ़ा रहे थे. कविता ने जो कुछ शिल्पा के बारे में कहा, उसे लेकर राज ने माफी मांगी थी. कुंद्रा और कविता की एक बेटी भी है.
देश प्रेम की वजह
2009 में शिल्पा से विवाह रचाने के बाद कुंद्रा ने मुंबई में फिल्म प्रॉड्यूसर बनने का प्लान बनाया. शिल्पा ने एक बार फिल्में शुरू कीं और फिटनेस और स्पा बिजनेस में भी हाथ आजमाया. इसके जरिये शिल्पा कुंद्रा को भी एंटरटेनमेंट फील्ड में ले आयीं. जब ललित मोदी ने आइपीएल शुरू किया, तो दोनों ने राजस्थान रॉयल्स टीम की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का सोचा और सह मालिक बन गये. राजस्थान की शाही विरासत और शेन वॉर्न के परफॉर्मेंस के दम पर राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहला आइपीएल जीत लिया. इससे राज कुंद्रा बड़ी लीग के खिलाड़ी के बन गये.
बुर्ज खलीफा में भी निवेश
कुंद्रा और शिल्पा ने अपने व्यवसाय लंदन और दुबई तक फैलाए हैं. दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा (दुबई) में अपार्टमेंट खरीदे और मुंबई के रियल एस्टेट बिजनेस में भी इनवेस्ट किया. कुंद्रा इस समय राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम, शिल्पा फाउंडेशन, ट्रेडिंग, कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट, एनर्जी, स्टील, शेयर्स, मीडिया, स्पोर्ट्स और गोल्ड ट्रेडिंग से जुड़ी 10 से अधिक कंपनियों पर मालिकाना हक या हिस्सेदारी रखते हैं.