<figure> <img alt="कैप्टन अमरिंदर सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/101AC/production/_109546956_bba94cd4-1b49-4c59-afa0-e143fbd88415.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी गीतों को आधार बनाकर पाकिस्तान सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर ‘छुपा एजेंडा चलाने’ का आरोप लगाया है.</p><p>पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार (4 नवंबर) को तीन गीत पोस्ट किए गए थे. पाकिस्तान ने इसे कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी ‘आधिकारिक गीत’ बताया है. इसी गीत को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं.</p><p>पाकिस्तान की ओर से जारी गीत क़रीब 4 मिनट का है. ट्विटर पर इसे तीन हिस्सों में जारी किया गया है. विवाद 37 वें सैंकेड पर नज़र आने वाले एक पोस्टर को लेकर शुरु हुआ है.</p><figure> <img alt="पाकिस्तान" src="https://c.files.bbci.co.uk/6576/production/_109547952_capture.jpg" height="749" width="976" /> <footer>@pid_gov</footer> </figure><h3>अलगाववादियों की तस्वीर</h3><p>इस पोस्टर पर जरनैल सिंह भिंडरवाले की तस्वीर दिखाई देती है. अलगाववादी नेता भिंडरवाले 1984 में अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में चलाए गए ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ में मारे गए थे. इस पोस्टर में ‘रेफरेंडम 2020’ भी लिखा है. अलग ख़ालिस्तान की मांग उठाने वाले जनमत संग्रह की बात करते रहे हैं. </p><p>इस पोस्टर में अलगाववादी शाहबेग सिंह और अमरीक सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. ये गीत फ़ेसबुक पर भी जारी किया गया था. </p><p>कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वीडियो को लेकर पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने दावा किया है कि वो लगातार इसे लेकर चेतावनी देते रहे हैं. </p><p>कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, "मैं पहले दिन से इसी बात को लेकर चेतावनी देता रहा हूं कि यहां पाकिस्तान का छुपा हुआ एजेंडा है."</p><figure> <img alt="करतारपुर साहिब" src="https://c.files.bbci.co.uk/656C/production/_109546952_fa5e9157-7fe1-4b47-86ba-1ba522428a46.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> </figure><h3>नौ नवंबर को खुलेगा कॉरिडोर </h3><p>करतारपुर कॉरिडोर नौ नवंबर को खुलने वाला है. करतारपुर कॉरिडोर पंजाब स्थित डेरा बाबा नानक को करतारपुर स्थित दरबार साहेब से जोड़ेगा. इससे पहले लोगों को वीज़ा लेकर लाहौर के रास्ते दरबार साहेब जाना पड़ता था जो एक लंबा रास्ता था. नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की तरफ़ से और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पाकिस्तान की तरफ़ से कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.</p><p>पाकिस्तान की ओर से जारी वीडियो में कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी नज़र आते हैं. सिद्धू ने भी सरकार से करतारपुर जाने की इजाज़त मांगी हुई है. </p><p>इस वीडियो के पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने ट्विटर हैंडल से करतारपुर साहिब की तस्वीरें पोस्ट की थीं. </p><p><a href="https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1190841838414028800">https://twitter.com/ImranKhanPTI/status/1190841838414028800</a></p><p>इमरान ख़ान ने लिखा था, " गुरु नानक जी के 550वें जयंती समारोह के लिए रिकॉर्ड वक़्त में करतारपुर को तैयार करने के लिए मैं अपनी सरकार को बधाई देता हूं."</p><p>लेकिन अगले ही दिन यानी 4 नवंबर को पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी वीडियो ने नया विवाद शुरू कर दिया. इस वीडियो में खालिस्तान समर्थक चेहरों के दिखाई देने पर भारत में कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के सवाल पूछे हैं. </p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1191983618823876609">https://twitter.com/ANI/status/1191983618823876609</a></p><p>करतारपुर कॉरिडोर के लिए बुधवार को चंडीगढ़ में भी आधिकारिक गीत जारी किया गया. ये गीत पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावा हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा की मौजूदगी में जारी किया गया. </p><p>इसके पहले पाकिस्तान ने करतारपुर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए 20 डॉलर सर्विस फ़ीस को अनिवार्य कर दिया था. इसे लेकर भी विवाद हुआ था. भारत ने पाकिस्तान से अनुरोध किया था कि वह फ़ीस न ले. हालांकि, तब पाकिस्तान ने कह दिया था कि वह इसमें छूट नहीं देगा.</p><p>बाद में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने ट्विटर पर जानकारी दी थी कि गुरुजी की 550वीं जयंती और उद्घाटन के दिन तीर्थयात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50289282?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">करतारपुर कॉरिडोर: 10 सवालों के जवाब</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-50258408?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">करतारपुर कॉरिडोर को लेकर इमरान ख़ान की बड़ी घोषणा</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
करतारपुर के लिए पाकिस्तान के गीत में भिंडरावाले की तस्वीर, भड़के कैप्टन अमरिंदर सिंह
<figure> <img alt="कैप्टन अमरिंदर सिंह" src="https://c.files.bbci.co.uk/101AC/production/_109546956_bba94cd4-1b49-4c59-afa0-e143fbd88415.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने करतारपुर कॉरिडोर की ओपनिंग सेरेमनी के लिए जारी गीतों को आधार बनाकर पाकिस्तान सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पाकिस्तान पर ‘छुपा एजेंडा चलाने’ का आरोप लगाया है.</p><p>पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement