प्राची खरे
Advertisement
ऑनलाइन टीचिंग में बढ़ रही हैं संभावनाएं
प्राची खरे समय के साथ होनेवाले परिवर्तन और प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका के साथ ऑनलाइन टीचिंग में शिक्षकों के लिए नये अवसर सामने आ रहे हैं. आज ट्रेनिंग कंपनियों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किसी भी विषय का बेहतरीन ज्ञान देनेवाले ऑनलाइन ट्यूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस डिमांड को पूरा करने के […]
समय के साथ होनेवाले परिवर्तन और प्रौद्योगिकी की बढ़ती भूमिका के साथ ऑनलाइन टीचिंग में शिक्षकों के लिए नये अवसर सामने आ रहे हैं. आज ट्रेनिंग कंपनियों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में किसी भी विषय का बेहतरीन ज्ञान देनेवाले ऑनलाइन ट्यूटर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस डिमांड को पूरा करने के लिए कुछ लोग पार्टटाइम ऑनलाइन टीचिंग करना पसंद कर रहे हैं, तो कुछ ने स्थायी रूप से इस काम काे अपना प्रोफेशन बना रहे हैं. ऐसे में यदि आप तकनीक की अच्छी जानकारी रखते है, तो ऑनलाइन टीचिंग के नये विकल्पों के साथ अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर
जैसे-जैसे बाजार में नयी तकनीक लांच हो रही हैं, वैसे-वैसे इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर्स की मांग बढ़ती जा रही है. एक इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर का काम ज्ञान और कौशल के अधिग्रहण को आसान, प्रभावी और आकर्षक बनाना है. इन्हें कॉलेज या संस्थान की फैकल्टी के साथ मिलकर काम करना होता है. इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए उपयोग की जानेवाली वेबसाइट बनाने, पाठ्यक्रम को डिजाइन करने, ऑनलाइन संचालित होनेवाली क्लासेस को लांच करने में सहायता प्रदान करते हैं और पाठ्यक्रम को तकनीकी रूप से आकर्षक बनाते हैं.
लर्निंग कंसल्टेंट
लर्निंग कंसल्टेंट किसी संस्थान के कर्मचारियों व लीडरों के लिए वैश्विक शिक्षण क्षमता/ व्यवहार आधारित रोडमैप डिजाइन करते हैं. ये कर्मचारियों के प्रदर्शन में सुधार व तेजी लाने के लिए उनकी दक्षताओं/ व्यवहार के आधार पर लर्निंग का रोडमैप तैयार करते हैं. वहीं इंस्टीट्यूट में लर्निंग कंसल्टेंट का काम छात्रों, स्कूल व कक्षाओं का अवलोकन करके छात्रों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने में सहयोग करना होता है.
कॉरपोरेट ट्रेनर
नयी तकनीक से अपने कर्मचारियों को अपडेट करने, बाजार में होनेवाले परिवर्तनों के अनुसार कर्मचारियों की स्किल्स में निखार लाने के लिए आज कई संस्थान कॉरपाेरेट ट्रेनर हायर कर रहे हैं. ये कर्मचारियों के काम के हिसाब से उन्हें अपनी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के बारे में बताते हैं. इसके लिए इन्हें खुद भी नये ट्रेंड्स से अपडेट रहना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement