रांची: सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल ने जूनियर ओवरमैन के कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर तक सीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए प्रारूप के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
Advertisement
सेन्ट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में इन पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन
रांची: सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल ने जूनियर ओवरमैन के कुल 75 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 10 नवंबर तक सीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिए गए प्रारूप के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. […]
आवश्यक योग्यता- उम्मीदवार के पास कोयला खनन नियमन 1957 के मुताबिक डीजीएमएस का योग्यता वैध प्रमाण पत्र या खनन को कोई अन्य प्रमाण पत्र होना चाहिए जो कोयला खनन अधिनियम 1957 के अनुसार किसी को ओवरमैन के रूप में काम करने का योग्य बनाती है. इसके अलावा उम्मीदवार के पास वैध गैस परीक्षण प्रमाण पत्र तथा वैध-फर्स्ट एड सर्टिफिकेट होना चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष तो वहीं अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 31852 रुपये वेतनमान दिया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया- उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के मुताबिक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र को भऱने के बाद अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेजना है. पता- महाप्रबंधक, भर्ती विभाग, रांची-834029 पर भेजेंय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement