28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में शुरू होगा ट्रेन का परिचालन

डोमचांच : कोडरमा से नावाडीह रेल लाइन पर एक सप्ताह के अंदर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें सीनियर डीइएन 2 बीके सिंह ने कही. उन्होंने शुक्रवार को रेल लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 34 किलोमीटर उक्त रेल लाइन के बीच करीब 35 हजार पेडल क्लिप चोरी हो जाने के कारण […]

डोमचांच : कोडरमा से नावाडीह रेल लाइन पर एक सप्ताह के अंदर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. उक्त बातें सीनियर डीइएन 2 बीके सिंह ने कही. उन्होंने शुक्रवार को रेल लाइन का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि 34 किलोमीटर उक्त रेल लाइन के बीच करीब 35 हजार पेडल क्लिप चोरी हो जाने के कारण रेल परिचालन में देरी हुई है.

वहीं कोडरमा टाउन स्टेशन से भी खिड़की आदि चुरा ले जाने के कारण काम प्रभावित हुआ. श्री सिंह ने कहा कि उक्त रेल लाइन पर सप्ताह में छह दिन ही डीजल गाड़ी चलेगी. पांच डिब्बे वाली सवारी गाड़ी का रविवार को परिचालन नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने महेशपुर हॉल्ट का भी निरीक्षण किया.

प्रभात खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि मानवरहित फाटक पर पुल बनाने की भी रेलवे की योजना है. निरीक्षण में डिप्टी सीइ कंस्ट्रक्शन एम प्रसाद, मिस्टर प्रसाद सहित अन्य अधिकारी थे.

सीनियर डीइएन 2 ने कोडरमा-नावाडीह रेल लाइन का निरीक्षण किया
35 हजार पेडल क्लिप चोरी हो जाने के कारण परिचालन में देरी हुई : बीके सिंह महेशपुर हॉल्ट का भी निरीक्षण किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें