कोलेबिरा : कोलेबिरा विधायक एनोस एक्का अगामी 11 को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा व आम सभा करेंगे. जानकारी देते हुए प्रखंड पार्टी प्रवक्ता रणधीर कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिन के 10 बजे लचरागढ़ के कोंबाकेरा, 11 बजे सिंजाग व एक बजे नवाटोली पंचायत के गोबरधॅंसा में आम सभा को संबोधित करेंगे.
इस मौके पर प्रखंड के सभी आम ग्रामीणों को भारी से भारी संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्या रख सकते हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झापा कार्यकर्ताओं को उक्त तिथि में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है.