सिमडेगा : सिमडेगा पुलिस ने अपराधी संगठन पहाड़ी चीता के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उक्त तीनों को बिरमित्रपुर के सुगड़दफाई गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में अनिल लुगून, पिंटू साहू व राहुल महानंदिया शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चला कर उक्त तीनों को गिरफ्तार किया. छापामारी अभियान में एसडीपीओ विनोद कुमार गुप्ता, पुलिस इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, ठेठइटांगर थाना प्रभारी ब्रजलाल राम व बांसजोर ओपी प्रभारी तुलसी दास शामिल थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने बांसजोर व ठेठइटांगर में कई घटनाओं को अंजाम दिया है.