27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन: ट्रक में 39 लाशें बरामद, ड्राइवर गिरफ़्तार

<figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/C9D9/production/_109337615_98773aa4-9281-47c1-b96a-9ef3349b63b6.jpg" height="468" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>लंदन के पूर्व में बसे शहर एसेक्स में एक ट्रक से सवेरे 39 लाशें बरामद हुईं हैं.</p><p>ग्रेज़ के वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क के पास एक ट्रक में लाशों के मिलने के बाद एंबुलेन्स सेवा ने पुलिस को सूचित किया.</p><p>पुलिस का कहना है […]

<figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/C9D9/production/_109337615_98773aa4-9281-47c1-b96a-9ef3349b63b6.jpg" height="468" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>लंदन के पूर्व में बसे शहर एसेक्स में एक ट्रक से सवेरे 39 लाशें बरामद हुईं हैं.</p><p>ग्रेज़ के वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क के पास एक ट्रक में लाशों के मिलने के बाद एंबुलेन्स सेवा ने पुलिस को सूचित किया.</p><p>पुलिस का कहना है कि आपात सेवाओं के मौक़े पर पहुंचने से पहले ही 39 लोगों की मौत हो चुकी थी. हत्या के शक में ट्रक डाइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.</p><p><a href="https://www.essex.police.uk/news/essex/news/news/2019/october/murder-investigation-launched-after-39-people-found-dead-in-lorry-container/">पुलिस</a> के अनुसार ट्रक ड्राइवर का संबंध उत्तरी आयरलैंड से है और उनकी उम्र क़रीब 25 साल है.</p><p>एसेक्स पुलिस का कहना है कि ये ट्रक बुल्गारिया का है और शनिवार, 19 अक्तूबर को ब्रिटेन के वेल्स के होलीहेड में दाख़िल हुआ था. यहां से ये ट्रक 22 अक्तूबर को ग्रेज़ पहुंचा था.</p><p>शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ मरने वालों में 38 वयस्क हैं जबकि एक की उम्र 20 साल से कम है.</p><p>एसेक्स पुलिस की आला आधिकारी पिप्पा मिल्स ने अब से कुछ देर पहले एक प्रेस कांफ्रेस कर कहा है कि &quot;गाड़ी के भीतर मौजूद सभी 39 लोगों की मौत हो गई है.&quot;</p><p>उन्होंने कहा कि अभी शवों की शिनाख्त नहीं की जा सकी है और ये नहीं पता चला है कि ये लोग कहां से थे.</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/BA4D/production/_109339674_4a20c0da-7901-4b6c-96dc-38b1a3ca8991.jpg" height="348" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>पिप्पा मिल्स ने कहा, &quot;शवों की पहचान करना हमारे लिए सबसे बड़ी प्रथमिकता है.&quot;</p><p>उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी हो तो वो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं.</p><p>उन्होंने कहा कि &quot;मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस कई विभागों के साथ काम कर रही है.&quot;</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/179B5/production/_109339669_864f854a-1a6e-4788-9402-840fb9556573.jpg" height="468" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>बुल्गारिया की न्यूज़ वेबसाइट <a href="https://www.dnevnik.bg/evropa/2019/10/23/3980417_britanskata_policiia_otkri_39_tela_v_kamion_smiata_se/?ref=home_main_news">नेवनिक</a> ने विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है कि &quot;बुल्गारिया दूतावास स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं और स्थिति पर नज़र बनाए हुए है&quot;.</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/E15D/production/_109339675_b745c0e3-dfc5-4f9d-a1ac-d3450a804190.jpg" height="471" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p><strong>इलाक़े </strong><strong>को परदों से ढंका </strong><strong>गया?</strong></p><p>मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता रिचर्ड स्मिथ का कहना है कि वाटरग्लेड इंडस्ट्रियल पार्क के पास तड़के ये ट्रक देखा गया था.</p><p>वो कहते हैं, &quot;ये एक औद्योगिक इलाक़ा है जहां बड़े गोदाम जैसी जगह के सामने ट्रक मिला है. पुलिस ने पूरे इलाक़े को एक तरह से बंद कर दिया है. पुलिस ने बड़े बड़े पर्दे लगा दिए हैं ताकि जाँच में बाधा न आए.&quot;</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/1E0D/production/_109339670_6ad6d6cf-96fb-4214-8f95-05984b56a294.jpg" height="468" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><h3>क्या कह रही है पुलिस?</h3><p>पुलिस अधीक्षक एंड्रयू मेरिनर ने कहा कि अधिकारी मरने वालों की पहचान करने में लगे हैं लेकिन &quot;ये एक लंबी प्रक्रिया है&quot;.</p><p>उनका कहना था, &quot;हमने इस मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है. उन्हें कस्टडी में रखा गया है और हमारी जाँच चल रही है.&quot;</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/7BB9/production/_109337613_82d795bb-ffab-4a4e-80c8-593887498480.jpg" height="352" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने घटना पर दुख जताया है और ट्वीट किया है कि &quot;मैं गृह मंत्रालय और एसेक्स पुलिस के साथ लगातार संपर्क में रहूंगा और हम ये पता करने की कोशिश करेंगे कि हत्यारा कौन है.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/BorisJohnson/status/1186936670169587712">https://twitter.com/BorisJohnson/status/1186936670169587712</a></p><p>ब्रिटेन की गृहमंत्री और इसेक्स से सांसद प्रीति पटेल ने कहा कि &quot;इस दुखद घटना से मैं सदमे में हूं. पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. पुलिस को जाँच आगे बढ़ाने का पूरा मौक़ा मिलना चाहिए.&quot;</p><p><a href="https://twitter.com/patel4witham/status/1186931323514097665">https://twitter.com/patel4witham/status/1186931323514097665</a></p><p>थुरॉक से सासंद डोएल प्रिंस ले कहा है कि &quot;मानव तस्करी बुरा और ख़तरनाक व्यवसाय है.&quot;</p><p>उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में हत्यारों को पकड़ कर उन्हें सज़ा ज़रूर दिलवाएगी.</p><figure> <img alt="लंदन में गाड़ी में 39 लाशें बरामद" src="https://c.files.bbci.co.uk/A2C9/production/_109337614_efeea2ea-1c21-4c16-a38d-a6e001562161.jpg" height="373" width="624" /> <footer>BBC</footer> </figure><p>कुछ साल पहले जून 2000 में डोवर में एक ट्रक में 58 चीनी प्रवासियों के शव मिले थे. </p><p>इस मामले में ट्रक ड्राइवर को उन लोगों की हत्या के आरोप में सज़ा सुनाई गई थी.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें