23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टीव स्मिथ को रोक पाएंगे पाकिस्तान के ये तेज़ गेंदबाज़?

<p>पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 और टेस्ट मैचों के लिए तीन युवा तेज़ गेंदबाज़ों को चुना है.</p><p>अगले महीने शुरू हो रही इस सिरीज़ के लिए चुने गए 16 वर्षीय नशीम शाह सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इनके अलावा युवा मूसा ख़ान और शाहीन शाह अफ़रीदी भी हैं जिनकी उम्र 19 वर्ष है.</p><p>इस्लामाबाद के […]

<p>पाकिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टी20 और टेस्ट मैचों के लिए तीन युवा तेज़ गेंदबाज़ों को चुना है.</p><p>अगले महीने शुरू हो रही इस सिरीज़ के लिए चुने गए 16 वर्षीय नशीम शाह सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इनके अलावा युवा मूसा ख़ान और शाहीन शाह अफ़रीदी भी हैं जिनकी उम्र 19 वर्ष है.</p><p>इस्लामाबाद के मूसा ने सात फर्स्ट क्लास मैचों में 17 विकेट लिए हैं. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग टी20 टूर्नामेंट में पहली बार खेलते हुए मूसा 145 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंदें डालने की वजह से चर्चा में रहे.</p><p>वहीं 16 वर्षीय नसीम ने भी पांच प्रथम श्रेणी मैचों में 17 विकेट लिए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के फर्स्ट क्लास क्रिकेट क़ायद-ए-आज़म ट्रॉफ़ी में इसी साल तीन मैचों में 9 विकेट चटकाए.</p><p>ऑस्ट्रेलिया में इन गेंदबाज़ों को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा. इनके लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ पेश कर सकते हैं. जो 68 टेस्ट मैचों में 64.56 के शानदार औसत के साथ 6973 रन बना चुके हैं. </p><p>बॉल टैंपरिंग मामले में लगे प्रतिबंध ने भी स्मिथ की फॉर्म पर कोई असर नहीं डाला और वापसी के बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों में 110.57 के औसत से 774 रन बनाए. उन्होंने चार मैचों में तीन शतकीय पारियां खेलीं. </p><h3>किन्हें मिला मौका</h3><p>पाकिस्तान की टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास और इमरान ख़ान सीनियर को भी शामिल किया है.</p><p>29 वर्षीय अब्बास ने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं जबकि 32 साल के इमरान ने अब तक 9 टेस्ट खेले हैं.</p><p>अब्बास ने बीते वर्ष अक्तूबर में यूएई में खेली गई टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कैंप में खलबली मचा दी थी.</p><p>मूसा को टी20 टीम में चुना गया है. उनके साथ मध्यक्रम में नए नवेले बल्लेबाज़ खुशदिल शाह और कलाई के गेंदबाज़ उस्मान क़ादिर को भी मौका दिया गया है.</p><p>साथ ही मोहम्मद इरफ़ान ने भी 2013 के बाद टीम में वापसी की है.</p><figure> <img alt="मिस्बाह-उल-हक़" src="https://c.files.bbci.co.uk/BF41/production/_109316984_8f8cfb9f-535d-4e60-b161-6042366becfb.jpg" height="549" width="976" /> <footer>TWITTER/Misbah Ul Haq</footer> </figure><h3>नए चेहरों पर भरोसा </h3><p>गेंदबाज़ी के अलावा पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और टीम के कोच मिस्बाह-उल-हक़ ने बल्लेबाज़ी क्रम में भी कई बदलाव किए हैं.</p><p>सलामी बल्लेबाज़ आबिद अली और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ इफ़्तिखार अहमद को टेस्ट की टीम में जबकि खुशदिल शाह को टी20 टीम में पहली बार जगह मिली है.</p><p>सोमवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जो टीम चुनी उसमें बीते हफ़्ते कप्तानी से हटाए गए सरफ़राज़ अहमद को जगह नहीं दी गई है. इसके अलावा हसन अली भी पीठ में चोट की वजह से टीम से बाहर हैं.</p><p>टीम की घोषणा के बाद मिस्बाह-उल-हक़ ने कहा कि वो चाहते हैं टीम आक्रामक क्रिकेट खेले और साथ ही टेस्ट मैच में बढ़िया प्रदर्शन करे ताकि रैंकिंग में पाकिस्तान ऊपर उठ सके.</p><p>उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य टेस्ट रैंकिंग में ऊपर उठना और टेस्ट चैंपियनशिप में मजबूत बनना है.</p><figure> <img alt="सरफ़राज़ अहमद" src="https://c.files.bbci.co.uk/0D35/production/_109318330_9bc0d1a8-89be-4316-84e4-3136b40adb6f.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>सरफ़राज़ अहमद से न केवल कप्तानी छीन ली गई बल्कि उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी गई</figcaption> </figure><h3>टी20 और टेस्ट कार्यक्रम</h3><p>पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं.</p><p>3 नवंबर को पहला टी20, दूसरा 5 नवंबर और तीसरा 8 नवंबर को खेला जाएगा.</p><p>वहीं पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर तक ब्रिस्बेन में और दूसरा 29 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा.</p><p><a href="https://twitter.com/TheRealPCBMedia/status/1186212291487948800">https://twitter.com/TheRealPCBMedia/status/1186212291487948800</a></p><h3>पाकिस्तान की टी20 टीम</h3><p>बाबर आज़म (कप्तान), आसिफ अली, फ़ख़र जमान, हारिस सोहेल, इफ़्तिख़ार अहमद, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक़, शादाब ख़ान, मूसा ख़ान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), वहाब रियाज, खुशदिल खा़न और उस्मान क़ादिर.</p><p><strong>पाकिस्तान की</strong><strong> टेस्ट टीम</strong></p><p>अज़हर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफ़ीक़, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, इमाम-उल-हक़, इमरान ख़ान (सीनियर), इफ़्तिख़ार अहमद, काशिफ़ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), मूसा ख़ान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफ़रीदी, शान मसूद और यासिर शाह.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50094500?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सरफ़राज़ अहमद की कप्तानी से छुट्टी क्यों हो गई? </a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50110303?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सौरव गांगुली क्या बीसीसीआई के ‘दाग़’ धो पाएंगे?</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/sport-50103111?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">रांची में अफ़्रीकी टीम को 5 स्टार होटल में जगह क्यों नहीं मिली</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें