22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी ने जिनपिंग से कहा, मतभेदों को विवाद नहीं बनने देंगे

<figure> <img alt="भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/198C/production/_109204560_a0c1d4dc-3b15-4016-848a-19b639dbcdfc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>MEA/ TWITTER</footer> <figcaption>भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक मुलाकात के दौरान</figcaption> </figure><p>भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत का दूसरा दिन शनिवार को शुरू हुआ. </p><p>दोनों नेताओं […]

<figure> <img alt="भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/198C/production/_109204560_a0c1d4dc-3b15-4016-848a-19b639dbcdfc.jpg" height="549" width="976" /> <footer>MEA/ TWITTER</footer> <figcaption>भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अनौपचारिक मुलाकात के दौरान</figcaption> </figure><p>भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अनौपचारिक बातचीत का दूसरा दिन शनिवार को शुरू हुआ. </p><p>दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) में एक दूसरे से मुलाक़ात की.</p><p>पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच कोव रिजॉर्ट में करीब 40 मिनट तक अनौपचारिक बातचीत हुई. इसके बाद दोनों देशों में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई. </p><p>चीनी राष्ट्रपति के साथ विदेश मंत्री वांग यी और स्टेट काउंसलर यांग जिएची सहित 100 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आया है. </p><p>जबकि भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी इस अनौपचारिक बैठक का हिस्सा बने हैं.</p><figure> <img alt="मोदी और जिनपिंग" src="https://c.files.bbci.co.uk/B5CC/production/_109204564_6c4b3bc1-1fbd-4223-8c5b-4a22cf7c16e4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>MEA/TWITTER</footer> </figure><h1>दोनों नेताओं ने क्या कहा</h1><p>प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”21वीं शताब्दी में भारत और चीन साथ-साथ नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर रहे हैं. हमने तय किया था कि हम मतभेद को मिटाएंगे और कोई विवाद उत्पन्न नहीं होने देंगे. चेन्नई समिट में हमारे बीच वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके ज़रिए दोनों देशों के बीच सहयोग का एक नया दौर शुरू होगा.”</p><p>वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने तमिलनाडु में हुए स्वागत पर खुशी जताई और कहा, ”तमिलनाडु में हुए स्वागत से काफ़ी खुश हूं. भारत का यह दौरा हमेशा यादगार रहेगा. मेरे इस दौरे से भारत और चीन के बीच भावनात्मक जुड़ाव काफ़ी गहरा हुआ है. कल और आज हमारे बीच काफ़ी अच्छी बातचीत हुई. हमने एक दूसरे से दोस्त की तरह बात की.”</p><p>इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विजय गोखले ने बताया था कि दोनों नेताओं के बीच व्यापार, अर्थव्यवस्था और निवेश संबंधी मामलों पर चर्चा की होने की बात कही थी. </p><p>चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुक्रवार शाम को भारत पहुंचे थे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में उनका स्वागत किया था. </p><p><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50024860?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पीएम मोदी-शी जिनपिंग की आज वन टू वन बैठक</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-50003191?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">महाबलीपुरम में ही क्यों मिल रहे मोदी-जिनपिंग</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें