<p>सर्वोदय और भू-दान आंदोलन की सीमित सफलता से दुखी जयप्रकाश नारायण लोकतंत्र को दोष मुक्त बनाना चाहते थे. वो धनबल और चुनाव के बढ़ते खर्च को कम करना चाहते थे ताकि जनता का भला हो सके. साथ ही जेपी का सपना एक ऐसा समाज बनाने का था जिसमें नर-नारी के बीच समानता हो और जाति का भेदभाव न हो.</p><p>ऐसे में जब गुजरात और उसके बाद बिहार के विद्यार्थियों ने उनसे नेतृत्व संभालने का आग्रह किया तो उनकी आंखों में चमक आ गई थी और उन्होंने संपूर्ण क्रांति का आह्वान कर दिया था.</p><p>इस संपूर्ण क्रांति आंदोलन का मक़सद क्या था? वरिष्ठ पत्रकार अरविंद मोहन कहते हैं, ”जेपी का आंदोलन भ्रष्टाचार के विषय पर शुरू हुआ था. बाद में इसमें बहुत कुछ जोड़ा गया और यह संपूर्ण क्रांति में परिवर्तित हो गया और व्यवस्था परिवर्तन की ओर मुड़ गया. इसके तहत जेपी ने कहा कि यह आंदोलन सामाजिक न्याय, जाति व्यवस्था तोड़ने, जनेऊ हटाने, नर-नारी समता के लिए है. बाद में इसमें शासन, प्रशासन का तरीका बदलने, राइट टू रिकॉल को भी शामिल कर लिया गया. वह अंतरजातीय विवाह पर ज़ोर देते थे.” </p><p>ऐसे में जब जेपी ने 5 जून 1974 के दिन पटना के गांधी मैदान में औपचारिक रूप से संपूर्ण क्रांति की घोषणा की तब इसमें कई तरह की क्रांति शामिल हो गई थी. इस क्रांति का मतलब परिवर्तन और नवनिर्माण दोनों से था. हालांकि, एक व्यापक उद्देश्य के लिए शुरू हुआ जेपी का संपूर्ण क्रांति आंदोलन बाद में दूसरी दिशा में मुड़ गया. </p><p>एक व्यापक उद्देश्य के वास्ते शुरू हुए आंदोलन के एक दूसरी दिशा में मुड़ जाने के लिए वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय जेपी की एक भूल को जिम्मेदार मानते हैं. वह मानते हैं कि एक भूल के कारण एक व्यापक उद्देश्य के लिए शुरू हुए आंदोलन की धारा बदल गई.</p><h1>क्या थी भूल?</h1><figure> <img alt="जेपी" src="https://c.files.bbci.co.uk/134EF/production/_109178097_565174c5-aa4c-4985-a327-35bb13becbe8.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>जयप्रकाश नारायण से बात करते हुए पूर्व बीबीसी संवाददाता मार्क टली.</figcaption> </figure><p>भूल के बारे में पूछे जाने पर राम बहादुर राय कहते हैं, ”जिस आंदोलन को बाद में जेपी आंदोलन कहा गया वह दरअसल 9 अप्रैल 1974 को शुरू हुआ था. लेकिन जेपी की ही एक ग़लती से वह आंदोलन संसदीय राजनीति की ओर मुड़ गया. वह ग़लती यह थी कि वह कुछ लोगों के कहने से इंदिरा गांधी से मिलने के लिए गए और इंदिरा गांधी ने उनके अहम को सीधी चोट पहुंचाई और यह कहा कि जेपी आप देश के बारे में कुछ सोचिए. इससे जेपी बहुत आहत हुए.”</p><p>रामबहादुर राय ने बताया कि इस घटना के बाद जेपी ने अपने मित्रों से कहा कि अब इंदिरा गांधी से हमारा जो मुक़ाबला है वह चुनाव के मैदान में होगा. ऐसे में जो आंदोलन संपूर्ण क्रांति का लक्ष्य लेकर चला था वह चुनाव के मैदान में शक्ति परीक्षण में बदल गया.</p><p>जयप्रकाश नारायण के ‘संपूर्ण क्रांति’ आंदोलन शुरू करने का उद्देश्य सिर्फ़ इंदिरा गांधी की सरकार को हटाना और जनता पार्टी की सरकार को लाना नहीं था, बल्कि उनका उद्देश्य राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा बदलाव करना था. साथ ही यह आंदोलन व्यवस्था परिवर्तन के लिए था.</p><p>ऐसे में यह सवाल उठना लाज़मी है कि जयप्रकाश नारायण ने जिस जाति-विहीन समाज, नर नारी समता, सामाजिक न्याय के सपने देखे उसे साकार करने के लिए उन्हें आंदोलन की दिशा बदलनी नहीं चाहिए थी?</p><p>इस पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में समाजशास्त्र के प्रोफ़ेसर रह चुके आनंद कुमार कहते हैं, ”ऐसा कई परिस्थितयों और आपातकाल के कारण हुआ. ऐसे में उन्होंने एक लाचार किसान की तरह अपना और पराया, घर का कमाया और उधार का लिया हुआ, उनके पास जो कुछ भी उपलब्ध था, उसे जोड़ कर वह जैसे तैसे जनतंत्र को ही बचा पाए. वह जिस सहभागी लोकतंत्र के लिए प्रयास करना चाहते थे, वह लक्ष्य उन्हें छोड़ना पड़ा क्योंकि जो एक लंगड़ा-लूला लोकतंत्र था वही ख़तरे में पड़ गया था.”</p><p>आनंद कुमार जेपी के नेतृत्व में 1974 से 1979 तक पांच साल किए गए काम को अपने जीवन का सबसे प्रेरक और आकर्षक पक्ष मानते हैं. आंदोलन के दौरान वह जेएनयू में छात्र थे और पटना, इलाहाबाद, दिल्ली और हरियाणा में काफी सक्रिय थे. वह बताते हैं कि जेपी के साथ उनका तीन पीढ़ियों का संबंध था और वह 1974 में जयप्रकाश की ओर झुके और उनके आंदोलन में शामिल हुए थे.</p><p>प्रोफेसर कुमार की बातों को रामबहादुर राय भी आगे बढ़ाते हैं.</p><p>वह कहते हैं, "उस आंदोलन में इमरजेंसी ने एक अलग भटकाव पैदा कर दिया. इसके बाद लक्ष्य यह हो गया कि किसी तरह लोकतंत्र बहाल हो. 1977 की उपलब्धि कहेंगे कि लोकतंत्र फिर से बहाल हो गया. अनुपलब्धि यह है कि जेपी के संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार नहीं किया जा सका."</p><p><strong>संघ को स्वीकार्यता</strong><strong> किसने दिलाई</strong></p><p>जेपी के बारे में एक मत यह भी है कि उन्होंने आरएसएस मुख्यधारा में लाने और सामाजिक स्वीकार्यता दिलवाने में योगदान किया. </p><p>आरएसएस को स्वीकार्यता प्रदान कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर जेएनयू विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर मणीन्द्रनाथ ठाकुर कहते हैं, ”ऐसा ज़रूर हुआ. स्वतंत्रता संग्राम के बाद आमतौर पर जनसंघ या आरएसएस वालों को कोई स्वीकृति नहीं मिली थी जो जेपी आंदोलन में पहली बार मिल गई.”</p><figure> <img alt="जेपी" src="https://c.files.bbci.co.uk/27CB/production/_109178101_f82b9e2e-c929-4ce3-bad8-d8445f604c5d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा.</figcaption> </figure><p>हालांकि, वह इसका दूसरा पक्ष भी सामने रखते हैं. वह कहते हैं कि ऐसा जेपी चाहते या नहीं चाहते फिर भी होता. यह उसी तरह से है जैसे अन्ना हज़ारे के आंदोलन में उन्हें क्या मालूम था कि भाजपा वाले लोग आ रहे हैं या नहीं आ रहे हैं. लेकिन वह एक फोर्स था, वह आया. </p><p>वह बताते हैं,"किसी भी आंदोलन का जो नेतृत्व होता है वह अपने आप उभरता है. हालांकि, उस आंदोलन पर उसका नियंत्रण नहीं होता है. इस मायने में जयप्रकाश का आंदोलन ख़ास मायने में स्वत: स्फूर्त था. उन्होंने आंदोलन को खड़ा नहीं किया. एक आंदोलन चल रहा था जिसने तय किया कि जेपी उनके नेता होंगे. वह किसी राजनीतिक दल से नहीं जुड़े हुए थे. ऐसे में गुजरात और फिर बिहार के छात्रों ने उन्हें नेतृत्व संभालने के लिए बुलाया था. लेकिन शुरू में भी और उससे निकले परिणाम पर भी जयप्रकाश का बहुत ज्यादा नियंत्रण नहीं था."</p><p><strong>ये भी पढ़ें—</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-44596649?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">इंदिरा की इमरजेंसी, आडवाणी की आशंका और जेपी का संघर्ष</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49916709?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">हर साल बाढ़ झेलने को मजबूर जेपी के गांव वाले</a></li> </ul><h1>आंदोलन से निकले भ्रष्टाचारी</h1><p>जेपी आंदोलन की एक नाकामी यह भी मानी जाती है कि इससे कई ऐसे नेता निकले जिन पर भ्रष्टाचार के छींटे पड़े.</p><p>रामबहादुर राय कहते हैं,"जो लोग उम्मीद पर खरे नहीं उतरे वो लोग आंदोलन के समय भी उतने ही भ्रष्ट थे जिसकी जानकारी लोगों को बाद में हुई. जिन नेताओं को लोगों ने बाद में भ्रष्ट जाना वह आंदोलन के दिनों में भी वही सब काम करते थे. लोगों से पैसा वसूलते थे और आंदोलन में जमा करने के बजाए अपने ऐशो-आराम या परिवार पर ख़र्च करते थे और यह बात जेपी को भी मालूम थी. जो खोटे थे, वह खरे कैसे उतरते.”</p><p>राय ने किसी भी नेता का नाम नहीं लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि वो कौन लोग थे यह जेपी को भी मालूम था और उन्हें भी मालूम था. उन्होंने कहा, "जब मोरारजी देसाई हम लोगों से बांकीपुर जेल मिलने के लिए आए थे तब हम लोगों ने उन्हें लिख कर भी दिया था."</p><figure> <img alt="जेपी" src="https://c.files.bbci.co.uk/920B/production/_109178373_0bf2dbd0-0e10-4565-8074-6cd080c2df3e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>बीबीसी स्टूडियो में जयप्रकाश नारायण</figcaption> </figure><p>दूसरी तरफ़, जेपी आंदोलन को लेकर होने वाली नकारात्मक बातों का जवाब प्रोफ़ेसर आनंद कुमार दूसरे तरीक़े से देते हैं. वह कहते हैं, "उन्होंने जो किया उसका दायरा इतना बड़ा था कि वह एक तरह से अंधों की हाथी की तरह है. कोई उनकी पूंछ पकड़ कर तो कोई पांव पकड़ कर, तो कोई सूंड़ पकड़ कर बात कर रहा है. विश्व को बदलने का जो सपना देखते हैं उनके हिस्से में सफलता और असफलता दोनों आती है लेकिन इसमें जेपी का स्वार्थ नहीं था."</p><p>जेपी के संपूर्ण क्रांति के आंदोलन में सामाजिक न्याय और जातिविहीन समाज की परिकल्पना की गई थी. इस आंदोलन के कारण उस समय युवाओं ने अपने नाम में सरनेम लगाना छोड़ दिया था. हालांकि, यह सब बहुत दिनों तक नहीं चल सका और भारतीय राजनीति में जाति के नाम पर राजनीति करने वाले नेताओं और राजनीतिक दलों की बहुतायत हो गई. इसके बाद ही देश में लालू, मुलायम, नीतीश और रामविलास पासवान जैसे नेता उभरकर आए.</p><p>जेपी के संपूर्ण क्रांति से सामाजिक न्याय के संबंध के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में अरविंद मोहन कहते हैं, "ये नेता जेपी आंदोलन से नहीं निकले. ये लोग मंडल राजनीति से सामने आए. जेपी आंदोलन के बाद आई जनता पार्टी सरकार ने मंडल आयोग का गठन किया था और उसकी पृष्ठभूमि में इन नेताओं का उभार हुआ. ऐसे में हम कह सकते हैं कि ये नेता सीधे तौर पर जेपी आंदोलन से नहीं निकले."</p><p>दूसरी तरफ जेपी के सामाजिक न्याय के नाम पर निकलने वाले नेताओं के सवाल पर मणीन्द्रनाथ ठाकुर कहते हैं, "वह आंदोलन एक ख़ास समय का प्रोडक्ट था और उस समय नया क्लास और कास्ट समीकरण उभर रहा था. वह राजनीति में अपने लिए जगह ढूंढ रहा था. उसमें लालू, मुलायम, नीतीश और रामविलास जैसे लोग थे. इसलिए आप देखेंगे कि जो लोग उनके शिष्य बने, वह राम मनोहर लोहिया के बारे में कभी कभार बात कर भी लेते हैं लेकिन जेपी के बारे में बहुत बात नहीं करते हैं. ऐसे में इस आंदोलन से कौन निकलता, नहीं निकलता यह जेपी तय नहीं कर सकते थे." </p><figure> <img alt="जेपी" src="https://c.files.bbci.co.uk/E02B/production/_109178375_1d13c057-238f-4414-9857-11f22b095878.jpg" height="549" width="976" /> <footer>BBC</footer> <figcaption>जेपी की जन्मभूमि सिताब दियारा.</figcaption> </figure><h1>आंदोलन की उपलब्धि</h1><p>लेकिन जानकार इस आंदोलन को अपनी उपलब्धियों के लिए भी याद करते हैं.</p><p>प्रोफ़ेसर आंनद कुमार कहते हैं, "जयप्रकाश आंदोलन के बाद देश में लोकतांत्रिक अधिकारों की नागरिक चेतना का विकास हुआ. युवा आंदोलन धीरे-धीरे पर्यावरण की तरफ़, नर-नारी समता की तरफ़, जाति प्रसंग की तरफ़ और सांप्रदायिक सद्भाव की तरफ़ बढ़ा. आज देश में काम कर रहे कई हज़ार जनसंगठन के पीछे, देश में 1974 से 1979 के बीच जयप्रकाश की मेहनत और प्रेरणा है."</p><p>वहीं प्रोफेसर मणीन्द्रनाथ ठाकुर इस आंदोलन को दूरगामी परिणाम वाला बताते हैं. उनका मानना है कि इस आंदोलन ने तय किया कि भारत स्वतंत्रता संग्राम के बाद भी आंदोलन के लिए तैयार है.</p><p>वह कहते हैं, "लोकतंत्र बचाने के लिए आपातकाल विरोधी आंदोलन था. उसने भारत में यह तो तय कर दिया कि कोई भी नेता या दल इस तरह शासन नहीं कर सकता है. भारत स्वतंत्रता संग्राम के बाद भी आंदोलन के लिए तैयार है."</p><h1>ये भी पढ़ें— </h1> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48313218?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">आरएसएस ने महात्मा गांधी को दिल से स्वीकार किया है?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-41569198?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जब जेपी ने इंदिरा से पूछा, तुम्हारा खर्चा कैसे चलेगा?</a></li> </ul> <ul> <li><a href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/10/151009_jp_anniversary_vivechana_sr?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">जब इंदिरा की हार के बाद जेपी ने दिया दिलासा</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
जेपी ‘संपूर्ण क्रांति’ का लक्ष्य साधने में कितने सफल रहे
<p>सर्वोदय और भू-दान आंदोलन की सीमित सफलता से दुखी जयप्रकाश नारायण लोकतंत्र को दोष मुक्त बनाना चाहते थे. वो धनबल और चुनाव के बढ़ते खर्च को कम करना चाहते थे ताकि जनता का भला हो सके. साथ ही जेपी का सपना एक ऐसा समाज बनाने का था जिसमें नर-नारी के बीच समानता हो और जाति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement