17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी अमरीका दौरे से लौटे भारत, किया सर्जिकल स्ट्राइक का ज़िक्र

<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक सप्ताह लंबे अमरीकी दौरे से शनिवार को दिल्ली पहुंच गए. उनका विमान पालम हवाई अड्डे पर उतरा जहां काफ़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे.</p><p>नरेंद्र मोदी के विमान से उतरने के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा वहां केंद्रीय […]

<p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक सप्ताह लंबे अमरीकी दौरे से शनिवार को दिल्ली पहुंच गए. उनका विमान पालम हवाई अड्डे पर उतरा जहां काफ़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे.</p><p>नरेंद्र मोदी के विमान से उतरने के बाद बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा वहां केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, हंसराज हंस मौजूद रहे.</p><p>एयरपोर्ट से निकलने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि वह वहां मौजूद सभी लोगों के माध्यम से 130 करोड़ देशवासियों का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं. </p><p>उन्होंने कहा, &quot;वह 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद संयुक्त राष्ट्र संघ के सम्मेलन में गए थे लेकिन इस बार उन्होंने विश्व नेताओं की आंखों में भारत को लेकर फ़र्क़ महसूस किया. इसकी वजह भारत के 130 करोड़ लोग हैं जिन्होंने सरकार बनाई है.&quot;</p><p>&quot;विश्व भर में फैले हमारे भारतीयों ने भी उन देश के लोगों का प्यार, आदर, सम्मान प्राप्त किया है और यह भी भारत के गौरव को बढ़ाने वाला है.&quot;</p><figure> <img alt="नरेंद्र मोदी" src="https://c.files.bbci.co.uk/564A/production/_109009022_85e94cc3-6174-47a2-aee3-2b824709a66a.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>विश्व भर के नेताओं के ज़ुबान पर ‘हाउडी मोदी'</h1><p>प्रधानमंत्री मोदी ने ‘हाऊडी मोदी’ के कार्यक्रम का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि इतने कम समय में भारतीय भाइयों-बहनों ने जो शक्ति का प्रदर्शन किया उसकी चर्चा विश्व भर के नेताओं की ज़ुबान पर थी.</p><p>&quot;मैं आज यहां से अमरीका में रहने वाले सभी भारतीय भाइयों-बहनों का विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं. आज विश्व में भारत की आन-बान की चर्चा है.&quot;</p><p>28 सितंबर का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन साल पहले भी 28 सितंबर थी जब वह पूरी रात एक पल भी सो नहीं सके थे.</p><p>उन्होंने कहा, &quot;तीन साल पहले 28 सितंबर की रात ही सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत की आन-बान-शान को ताक़त के साथ प्रस्तुत किया था. मैं आज उस रात को याद करते हुए हमारे वीर जवानों को प्रणाम करता हूं, अभिनंदन करता हूं.&quot;</p><p>इसी के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49859448?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">UNGA: मोदी की रणनीति क्या थी और इमरान कितने प्रभावी रहे?</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49846150?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मोदी की जलवायु नीति: कितनी हक़ीक़त, कितना फ़साना </a></li> </ul><figure> <img alt="मोदी और ट्रंप" src="https://c.files.bbci.co.uk/BFD7/production/_109011194_36618ce4-2a67-4283-b659-f81faad9f912.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><h1>अमरीका के साथ नहीं हो सके अहम समझौते</h1><p>प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक सप्ताह लंबे अमरीका दौरे के बाद भारत लौटे हैं. अमरीका दौरे के दौरान उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम को संबोधित किया था.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/social-49859139?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">UNGA : मोदी भारत में हिट, इमरान ने जीता पाक का दिल</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49855909?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी: भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है </a></li> </ul><p>इसके अलावा उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाक़ात की थी और संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण दिया था.</p><p>इस दौरान अमरीका के साथ व्यापार पर कुछ अहम समझौते होने की संभावना थी लेकिन वे हो नहीं सके.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें