मोबाइल बनाने वाली दुनिया की मशहूर कंपनी ब्लैकबेरी ने इंडियन मार्केट में नया फोन ‘ब्लैकबेरी क्यू 10’ लांच किया है. नए फोन में टचस्क्रीन और क्वार्टी की बोर्ड दोनों की सुविधा है.
ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले नए फोन की भारतीय बाजार में 44,990 रुपये कीमत है. लांचिंग के मौके पर ब्लैकबेरी इंडिया के एमडी सुनील लालवानी ने कहा कि ग्राहकों को क्यू10 के जरिए क्वार्टी का अनुभव ब्लैकबेरी 10 प्लेटफॉर्म पर मिलेगा.
कंपनी अगले कुछ महीनों में ब्लैकबेरी 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही आधारित क्यू5 को भी बाजार में लांच करने का प्लान कर रही है. इसकी कीमत नए फोन क्यू10 से कम होगी. बात करते हैं ब्लैकबेरी क्यू10 के फीचर्स के बारे में.
डिस्पले
ब्लैकबेरी के नए फोन में 720×720 पिक्सल रिज्यूलूशन वाली 3.1 इंच की सुपर एम्लोईड टचस्क्रीन डिस्पले है. इसमें क्वार्टी की बोर्ड के साथ ही टचस्क्रीन की भी सुविधा है.
ऑपरेटिंग सिस्टम
ब्लैकबेरी क्यू10 में कंपनी का नया ऑपरेटिंग सिस्टम ब्लैकबेरी 10 है. फोन की लांचिंग के मौके पर ब्लैकबेरी इंडिया के एमडी सुनील लालवानी ने कहा कि क्यू10 के जरिए क्वार्टी का अनुभव ब्लैकबेरी 10 प्लेटफॉर्म पर मिलेगा.
कैमरा
फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, 4जी और एनएफसी है.
प्रोसेसर और रैम
ब्लैकबेरी क्यू10 में 2जीबी की रैम और 1.5 गीगाहर्ट्ज का ड्युल कोर प्रोसेसर है.
मेमोरी
फोन में 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी और 2100 एमएच की बैटरी है. इसकी मेमोरी को 64जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है.
कीमत और उपलब्धता
ब्लैकबेरी क्यू10 आज से ही बाजार में 44,990 रुपये में दो कलर में उपलब्ध होगा.