<p>भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को एक बार फिर मुलाकात हुई. </p><p>इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि चरमपंथ के मामले पर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को साफ शब्दों में संदेश दे चुके हैं और उन्हें यकीन है कि वो इससे जुड़ी स्थिति को संभालने में सक्षम हैं.</p><p>ट्रंप ने कहा कि उनका मानना है कि ये दोनों सज्जन (मोदी और इमरान) मिलेंगे और कुछ ना कुछ हल निकालेंगे. "दोनों मिलेंगे तो ज़रूर कुछ अच्छा निकलकर आएगा." </p><p>ट्रंप ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की और उन्हें ‘फादर ऑफ इंडिया’ बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिता की तरह भारत को जोड़ा है. </p><p>हालांकि पाकिस्तान में चरमपंथ से जुड़े सवाल को ट्रंप दो बार टाल गए. </p><figure> <img alt="ट्रंप इमरान" src="https://c.files.bbci.co.uk/A05D/production/_108935014_a11b0aca-fa21-4655-9176-d698bc2240c1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>मोदी से मुलाकात के एक दिन पहले ट्रंप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान से भी मिले थे. तब उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने ह्यूस्टन में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में बहुत ही आक्रामक बयान दिया था. </p><p>हाउडी मोदी कार्यक्रम में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर नरेंद्र मोदी ने कहा था कि "भारत के फैसलों (कश्मीर पर) से उन्हें दिक्कत है, जिनसे अपना देश नहीं संभल रहा. ये वो हैं जो चरमपंथ को पालते-पोसते हैं."</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
मोदी हैं फादर ऑफ़ इंडिया: ट्रंप
<p>भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को एक बार फिर मुलाकात हुई. </p><p>इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि चरमपंथ के मामले पर नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को साफ शब्दों में संदेश दे चुके हैं और उन्हें यकीन है कि वो इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement