चीन की सबसे बड़ी मस्जिद के इमाम की हत्या कर दी गई है.
ख़बरों के अनुसार बुधवार को सुबह की नमाज़ के बाद ज़िनजियांग में कशगर शहर में स्थित ईद काह मस्जिद के 74 वर्षीय इमाम जुमे ताहिर को चाकुओं से गोदकर मार डाला गया.
इसी प्रांत में पुलिस के साथ भिड़ंत में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने के दो दिन बाद इमाम की हत्या हुई है. उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
बीजिंग में मौजूद बीबीसी संवादाता डेमियन ग्रमाटिकस के अनुसार ज़िनजियांग के अल्पसंख्यक मुस्लिम उइगर समुदाय के ताहिर इलाके में चीनी नीतियों के मुखर समर्थक थे.
नापसंदगी
रेडियो फ़्री एशिया ने एक अनाम दुकानदार के हवाले से कहा कि उन्होंने सुबह मस्जिद के आगे खून में लथपथ शरीर इमाम ताहिर का शरीर और पुलिस को वहां जमा भीड़ को हटाते हुए देखा.
दि लॉस एंजिलस टाइम्स के अनुसार दोपहर बाद जल्दी-जल्दी उनको दफ़ना दिया गया. अंतिम संस्कार भारी पुलिस और सेना के घेरे में किए गए.
चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी ने ताहिर को 600 साल पुरानी इस मस्जिद का इमाम नियुक्त किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)