29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस पाइपलाइन में धमाके, 24 की मौत

दक्षिणी ताइवान के शहर कावशियांग में गुरुवार को तेल की पाइप लाइनों में हुए धमाकों में 24 लोगों की मौत हो गई और तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए. मरने वालों में चार दमकल कर्मचारी भी शामिल हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन ख़बरों के मुताबिक […]

दक्षिणी ताइवान के शहर कावशियांग में गुरुवार को तेल की पाइप लाइनों में हुए धमाकों में 24 लोगों की मौत हो गई और तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए.

मरने वालों में चार दमकल कर्मचारी भी शामिल हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन ख़बरों के मुताबिक आग की वजह पाइपलाइन की टूट-फूट हो सकती है.

नेशनल फ़ायर एजेंसी ने कहा, ”स्थानीय दमकल विभाग को गुरुवार देर शाम गैस रिसाव की जानकारी मिली. लेकिन देर रात तक दो-तीन वर्ग किलोमीटर के प्रभावित इलाक़े में कई धमाके हुए.”

सड़क बनी गुफा

एक प्रत्यक्षदर्शी चेन गुयान युयान ने बीबीसी को बताया, ” मैंने देखा कि बहुत सी मोटरसाइकलें और कारें सड़कों पर पड़ी हैं. डॉक्टर लोगों के शरीर चेक कर पता लगा रहे थे कि वो ज़िंदा हैं या मृत.”

चेन ने बताया कि धमाकों के कारण सड़कों पर गुफाओं की तरह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए.

आसपास रहने वालों को घरों से निकाल कर स्कूलों में ठहराया गया है.

ताइपे में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता सिंडी सुई का कहना है कि दमकल कर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

जहाँ हादसा हुआ है, वहां सीवर के साथ-साथ कई तेलकंपनियों की पाइप लाइनें हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें