22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब अजय देवगन से परेशान हुईं करीना

सिंघम 2 में अजय देवगन के साथ काम करने के दौरान करीना कपूर को काफ़ी दिक्क़त हुई. करीना को शिकायत है कि अजय बहुत ज़्यादा सिगरेट पीते हैं और इससे उनके साथ बैठना तक काफ़ी मुश्किल हो जाता है. पत्रकारों से बातचीत में करीना ने कहा, "शॉट के दौरान भी वो धुआं उड़ा रहे होते […]

सिंघम 2 में अजय देवगन के साथ काम करने के दौरान करीना कपूर को काफ़ी दिक्क़त हुई.

करीना को शिकायत है कि अजय बहुत ज़्यादा सिगरेट पीते हैं और इससे उनके साथ बैठना तक काफ़ी मुश्किल हो जाता है.

पत्रकारों से बातचीत में करीना ने कहा, "शॉट के दौरान भी वो धुआं उड़ा रहे होते हैं. उनके साथ एक कमरे में खड़े रहना मुश्किल है. कई बार हम खाना खा रहे होते थे और अजय सिगरेट पीना शुरू कर देते थे."

करीना कहती हैं, "फिर हमने फ़ैसला किया कि अब हम साथ में बैठकर खाना नहीं खाएंगे क्योंकि मैं सिगरेट के धुएं में नहीं बैठ सकती."

इमरान को किस करने से डरीं हुमायमा

Undefined
जब अजय देवगन से परेशान हुईं करीना 2

पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमायमा मलिक ‘राजा नटवरलाल’ के जरिए बॉलीवुड में क़दम रख रही हैं.

इमरान हाशमी के साथ पर्दे पर उतर रहीं हुमायमा ने कहा कि मुझे यह पता था कि फिल्म में किसिंग सीन हैं.

एक अख़बार से बातचीत में हुमायमा ने कहा, ”रात भर मुझे नींद नहीं आई. मैं देर रात तक निर्देशक और अपनी मैनेजर को मैसेज कर रही थी.”

हुमायमा मलिक ने कहा अगले दिन जब वह शूट पर पहुंचीं तो इमरान के लिए तो ये बहुत ही आसान सी बात थी और उन्होंने तुरंत ये सीन शूट कर लिया.

हुमायमा बताती हैं कि उन्हें लगता था कि इमरान वैसे ही होंगे जैसे कि अपनी फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन असल ज़िन्दगी में वह बहुत ही शर्मीले इंसान हैं.

भावुक हुईं बॉक्सर

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म मेरीकॉम का प्रोमो थोड़े समय पहले ही बाहर आया है.

लेकिन इस फ़िल्म की असली हिरोइन यानी बॉक्सर मेरीकॉम ने ये पूरी फ़िल्म रिलीज़ के पहले देख ली है.

मेरीकॉम चाहती थीं कि उन्हें यक़ीन हो जाए कि फ़िल्म उनके मुताबिक़ ही बनी है.

ख़बरें है कि फ़िल्म देखने के बाद मेरीकॉम अपने संघर्ष को याद करके भावुक हो गईं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें