18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर में भारतीय कार्रवाई अतिवाद को बढ़ावा देगी: इमरान ख़ान

<figure> <img alt="Imran khan" src="https://c.files.bbci.co.uk/1437A/production/_108801828_5a1711d8-c06f-4074-9363-3d95ba219f00.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत अपने हिस्से के कश्मीर में जो कर रहा है उससे इंतहापसंदी यानी कि अतिवादी सोच पैदा होगी.</p><p>पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में शुक्रवार को एक जलसे को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा […]

<figure> <img alt="Imran khan" src="https://c.files.bbci.co.uk/1437A/production/_108801828_5a1711d8-c06f-4074-9363-3d95ba219f00.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत अपने हिस्से के कश्मीर में जो कर रहा है उससे इंतहापसंदी यानी कि अतिवादी सोच पैदा होगी.</p><p>पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद में शुक्रवार को एक जलसे को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि वो भारत प्रशासित कश्मीर के लोगों के लिए वो करेंगे जो आजतक किसी ने नहीं किया होगा.</p><p>भारत ने पाँच अगस्त को जम्मु-कश्मीर राज्य को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिलने वाले विशेष राज्य के दर्जे को ख़त्म कर दिया था. इसके अलावा जम्मु-कश्मीर राज्य को भी समाप्त कर उसे दो केंद्र प्रशासित प्रदेश बनाने की घोषणा की थी.</p><p><a href="https://www.youtube.com/watch?v=1b-7FZNtAWU">https://www.youtube.com/watch?v=1b-7FZNtAWU</a></p><p>उसके बाद से ही कश्मीर में तनाव बना हुआ है. नागरिक अधिकारों पर पाबंदी लगी हुई है. ज़्यादातर इलाक़ों में धारा 144 लागू है. लैंडलाइन दोबारा बहाल हो गए हैं लेकिन मोबाइल और इंटरनेट पर अभी भी पाबंदी लगी हुई है.</p><p>1947 में भारत की आज़ादी और देश के विभाजन के समय से ही कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान में विवाद बना हुआ है. पाकिस्तान कहता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों और कश्मीरी जनता की इच्छा के अनुसार कश्मीर का अंतिम फ़ैसला होना चाहिए. जबकि भारत का कहना है कि कश्मीर उसका अभिन्न अंग है और पाकिस्तान के हिस्से वाले कश्मीर पर भी भारत अपनी दावेदारी पेश करता है.</p><figure> <img alt="भारत प्रशासित कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/F55A/production/_108801826_53265255-3062-47a5-b258-63bfda3eea04.jpg" height="351" width="624" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>शुक्रवार को कश्मीरी जनता के समर्थन में आयोजित जलसे को संबोधित करते हुए इमरान ख़ान ने भारत की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और उसके वैचारिक संगठन आरएसएस को भी निशाना बनाया.</p><p>इमरान ख़ान ने कहा कि आरएसएस हिटलर और मुसोलिनी को अपना रोल मॉडल मानती है और भारत की सरकार उसी विचारधारा को कश्मीर पर थोंपना चाहती है.</p><p>उन्होंने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि वो जो कर रहे हैं उससे कश्मीरी जनता में भारी प्रतिक्रिया होगी और इससे हिंसक वारदातों में और इज़ाफ़ा होगा.</p><p>इमरान ने कहा कि न केवल कश्मीर, बल्कि 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों और दुनिया भर के सवा अरब मुसलमानों में इसको लेकर प्रतिक्रिया होगी.</p><p>इमरान ने कहा कि भारत न केवल कश्मीरियों को बल्कि 20 करोड़ भारतीय मुसलमानों को भी इंतहापसंदी यानी अतिवाद की तरफ़ धकेल रहा है.</p><p>उन्होंने कहा कि वो कश्मीरी जनता के राजदूत बन कर दुनिया भर के सामने जाएंगे और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के ज़रिए कश्मीरियों की स्थिति के बारे में दुनिया भर के लोगों को अवगत कराएंगे.</p><p>उन्होंने पुलवामा हमले का ज़िक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना के ज़ुल्म के शिकार 20 साल के एक नौजवान ने भारतीय सैनिकों पर हमला किया जिसमें 40 से ज़्यादा सैनिक मारे गए थे.</p><p>लेकिन भारत ने उसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया और बालाकोट पर बमबारी की.</p><p>इमरान ने कहा कि उसका नतीजा दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान ने भारतीय जहाज़ को मार दिया और उनके लड़ाकू विमान के एक पायलट को भी पकड़ लिया था.</p><p>इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय पायलट को इसलिए वापस कर दिया क्योंकि पाकिस्तान इलाक़े में शांति चाहता है.</p><p>उन्होंने कहा कि इसी महीने के आख़िर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी कश्मीर की बात करेंगे. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जगत से कहा कि वो ‘हिंदुस्तान के हिटलर’ को रोकें.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें