इस्लामाबाद : चीन की योजना पाकिस्तान की विकास परियोजनाओं में एक अरब डॉलर का निवेश करने की है. पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए कदम उठा रहे हैं.
इस्लामाबाद में वुमेंस चैंबर आॅफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आईडब्ल्यूसीसीआई) में एक प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए जिंग ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि चीन की योजना पाकिस्तान की विकास परियोजनाओं में एक अरब डॉलर का निवेश करने की है. याओ ने कहा कि चीन-पाकिस्तान मुक्त व्यापार करार (सीपीएफटीए) को अक्तूबर में अंतिम रूप दिया जायेगा. उसके बाद कृषि और समुद्री खाद्य उत्पादों सहित 90 प्रतिशत पाकिस्तानी निर्यात पर शून्य शुल्क लगेगा.