बीबीसी हिंदी हर दिन की तरह आज भी अपने पाठकों के लिए देश-दुनिया की ख़बरें और उन ख़बरों को बयां करने वाली तस्वीरें लेकर आएगा. आइए डालते हैं एक नज़र आज की कुछ प्रमुख हलचलों पर.
जासूसी मामला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की कथित जासूसी का मामला आज संसद में उठ सकता है. हालांकि उन्होंने इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया था.
सहारनपुर

सहारनपुर में एक वरिष्ठ जिला अधिकारी के अनुसार आज वहां कर्फ्यू में ढील दी जाएगी. वहां दो समुदाय में झगड़े के बाद तनाव पैदा हो गया था.
मुलाकात
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज़ाक नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रुट से मुलाकात कर सकते हैं. मलेशिया के विमान को यूक्रेन में मार गिराया गया था.
ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स
ग्लासगो में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत पदक तालिका में छठें स्थान पर है.
टेबल टेनिस में आज पुरुष वर्ग में स्वर्ण और कांस्य पदक के लिए मुकाबला होगा.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच
साउथैम्पटन में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट का आज चौथा दिन है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)