शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक (TikTok) पर इन दिनों एक लड़के का वीडियाे तेजी से वायरल हो रहा है. मैसाचुसेट्स के वेस्टपोर्ट में रहनेवाले इस लड़केके वीडियो वायरल होने की वजह सिंगिंग या एक्टिंग टैलेंट नहीं, बल्कि उसका 5 इंच का अंगूठा है.
दरअसल, उसका अंगूठा 5 इंच का है, जो उसके टिकटॉक वीडियोज के जरिये दुनिया को दिखनेको मिला है. लगभग 20 साल के इस लड़के का नाम जैकब पीना (Jacob Pina) हैऔर यह एक स्टूडेंट है.
जैकब अपने लंबे अंगूठे कीवजह से अचानक सुर्खियों में आ गया है. उसकी बाकी उंगलियां आम लोगों की तरह हैं, लेकिन अंगूठा काफी बड़ा है.
जैकब पीना के टिकटॉक वीडियोज देखने के लिए यहां क्लिक करें-
अंग्रेजी अखबार डेली मेल में छपी एक खबर के मुताबिक, इतने लंबे अंगूठे की वजह से जैकब पीना के टिकटॉक पर लाखों लाइकर्स, फैन्स और फॉलोअर्स हैं.
जैकब के अंगूठे की लंबाई का अनुमान आप इसी से लगा सकते हैं कि यह A5 पेपर के चौड़ाई जितना, कोक के कैन जितनाऔर बॉलपेन जितना लंबा है.
जैकब कहते हैं- जब लोग मेरे अंगूठे को देखते हैं, तो वो हैरान रह जाते हैं. वो अपने अंगूठे को मेरे अंगूठे से नापते हैंऔर मुझे बहुत अच्छा लगता है.
अखबार आगे लिखता है, जैकब को भी नहीं पता कि उनका अंगूठा इतना लंबा क्यों है. उनका कहना है कि उनको भी अजीब लगता है.
जैकब के अंगूठे को लेकर लोग उनकीखिंचाई भी कर रहे हैं. लोग उन्हें एलियन कहनेलगे हैं, लेकिन जैकबऐसी टिप्पणियोंको नजरअंदाज करतेहुए पूरे सकारात्मक ढंग से टिकटॉक वीडियो बनाते हैं.