22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीरियों का मुद्दा मालदीव में उठा, भिड़े भारत-पाक प्रतिनिधि

<p>मालदीव की राजधानी माले में आयोजित चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच तीखी झड़प हुई है.</p><p>भारत की ओर से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और पाकिस्तान की ओर से सीनेटर क़ुर्तुलऐन मर्री तथा पाक नेशनल असेम्बली के डिप्टी स्पीकर क़ासिम सूरी […]

<p>मालदीव की राजधानी माले में आयोजित चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच तीखी झड़प हुई है.</p><p>भारत की ओर से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और पाकिस्तान की ओर से सीनेटर क़ुर्तुलऐन मर्री तथा पाक नेशनल असेम्बली के डिप्टी स्पीकर क़ासिम सूरी इस समिट में मौजूद थे.</p><p>समिट में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को ख़त्म किए जाने का मुद्दा उठाने की कोशिश की.</p><p>क़ासिम सूरी ने कहा कि ‘कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार की अनदेखी नहीं की जा सकती.'</p><p>इस पर फौरन कड़ी आपत्ति जताते हुए हरिवंश सिंह ने कहा, ”हम यहां भारत के आंतरिक मुद्दे को उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं. हम इस मंच का राजनीतिकरण करने की कोशिश को भी खारिज़ करते हैं.”</p><p>इस पर हरिवंश नारायण सिंह को टोकते हुए पाकिस्तान की प्रतिनिधि क़ुर्तुलऐन मर्री ने कहा, ”पाकिस्तान खुद चरमपंथ का शिकार है, आप इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. चरमपंथ की वजह से हमने सबसे ज़्यादा लोग खोए हैं.”</p><p>भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच माले की समिट में ये बहस ऐसे समय हुई है जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव बना हुआ है.</p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1168156426352676864">https://twitter.com/ANI/status/1168156426352676864</a></p><p>इसके विरोध में पाकिस्तान में रैलियां और विरोध प्रदर्शन हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी कह चुके हैं कि वो इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>:</strong></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49517339?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">गिलगित-बल्तिस्तान के लोग पाकिस्तान से कितने ख़ुश</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49540561?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">NRC को इमरान ख़ान ने बताया बड़ी योजना का हिस्सा</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49536250?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर पर पाकिस्तान बातचीत के लिए तैयार, लेकिन शर्त के साथ</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें