22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या कह रहे हैं LOC पार करने वाले कश्मीरी

<figure> <img alt="कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/AB2D/production/_108512834_b12dd0d0-92f5-4ec8-80a5-6065c28952c3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किया तो भारत-पाक नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर रहने वालों को भी दिक़्क़तें झेलनी पड़ीं.</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बीच का क्रॉसिंग प्वाइंट तितरीनोट भी बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से दोनों तरफ़ […]

<figure> <img alt="कश्मीर" src="https://c.files.bbci.co.uk/AB2D/production/_108512834_b12dd0d0-92f5-4ec8-80a5-6065c28952c3.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म किया तो भारत-पाक नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर रहने वालों को भी दिक़्क़तें झेलनी पड़ीं.</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के बीच का क्रॉसिंग प्वाइंट तितरीनोट भी बंद कर दिया गया था जिसकी वजह से दोनों तरफ़ लोग फंस गए थे और अपने घर नहीं जा पाए.</p><p>पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के इलाक़े तितरीनोट में जाकर बीबीसी ने वहां आने वाले लोगों से बात-चीत की और उनका हाल जाना. तितरीनोट का ये इलाक़ा एक क्रॉसिंग प्वाइंट है. यहां दोनों मुल्कों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन जबसे भारत प्रशासित कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया गया तभी से इस प्वाइंट को बंद कर दिया गया था.</p><p>तीन हफ़्तों के बाद पहली बार ये क्रॉसिंग प्वाइंट खुला है. कुछ लोग पाकिस्तान से वहां गए हैं और कुछ भारत की तरफ़ से यहां आए हैं.</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर से वापस लौट कर अपने घर आए लोग काफ़ी ख़ुश नज़र आए. लोगों ने भारत प्रशासित कश्मीर के आंखों देखे हालात बताए.</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर से आने वाले काज़ी जमालुद्दीन ने बीबीसी को बताया, &quot;अपने मुल्क में आकर हम बहुत ख़ुश हैं. वहां का हाल बहुत बुरा है. वहां मोबाइल, इंटरनेट सर्विस सब बंद पड़ी हैं. वहां बड़ी समस्या है. हम लोगों ने ईद की नमाज़ भी छोटी मस्जिद में पढ़ी है. वहां बड़ी मस्जिद में ईद की नमाज़ पढ़ने के लिए भी किसी को नहीं जाने दिया.&quot; </p><p>&quot;वहां की अवाम तो बहुत अच्छी है उनकी जितनी तारीफ़ करें कम है लेकिन वहां की हुकूमत वहां के लोगों पर ज़ुल्म कर रही है. वहां के हालात एक दम बदल गए हैं. हर आदमी डरा हुआ है&quot;</p><p>भारत प्रशासित कश्मीर से पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर आने वाली एक बुज़ुर्ग महिला वापस आने की ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहती हैं, &quot;अपने मुल्क और परिवार के बीच आकर मैं बहुत ख़ुश हूं&quot;</p><p>तितरीनोट के इस इलाक़े में तीन हफ्तों से स्कूल बंद हैं. सोमवार को स्कूल खोले जाने थे लेकिन नहीं खुले. इस क्रॉसिंग प्वाइंट के खुलने के बाद यहां के लोग ख़ुश हैं और वो उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में हालात बेहतर होगें. </p><p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49415748?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">’कश्मीर में बदलाव हमारी ज़िंदगी में नई सुबह है'</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-tra-49410453?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर का गाँव जिसे भारत ने पाकिस्तान से छीन लिया </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49402020?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कश्मीर में दिल, लेह में दुकान: भावनाओं का भंवरजाल</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें