इस्लामाबाद : कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही घर में घिरते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर दुनिया भर से तवज्जो नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को कहा कि यह सरकार पूरी तरह नाकाम है. भुट्टो ने कहा कि पहले हम कहते थे कश्मीर हासिल करेंगेे, लेकिन अब हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गये हैं.
भुट्टो ने इमरानखान पर हमला बोलते हुए कहा कि वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने चूं भी नहीं कर सकते.उनके बिल्ली बन जाते हैं. बिलावल ने तंज कसते हुए कहा कि इमरान खान इलेक्टेड (जनता द्वारा चुना हुआ) नहीं, सिलेक्टेड (फौज द्वारा चुना हुआ) पीएम हैं. इस्लामाबाद में अपनी पार्टी की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बिलावल ने कहा कि अब ये बात बिल्कुल साफ हो गयी है कि वर्तमान सरकार से ज्यादा पहले की कोई भी सरकार इस कदर नाकाम नहीं हुई. देश के लोकतंत्र के साथ जो खिलवाड़ हो रहा है उससे जनता त्रस्त है. देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गयी है.
भुट्टो ने सवालिया लहजे में इमरान खान से जानना चाहा कि हमारेदेश की विदेश नीति, आर्थिक नीति क्या है? देश की जनता महंगाई की सुनामी में डूब चुकी है. कश्मीर हमारे हाथों से निकल गया. देश में कोई भी क्षेत्र देख लीजिये, हर जगह इमरान खान नाकाम रहे हैं. बिलावल भुट्टो ने इमरान खान पर आरोप लगाया कि उन्हें पता था कि भारत कश्मीर पर क्या फैसला करने वाला है. उन्होंने कहा, भारत के प्रधानमंत्री मोदी को दूसरे देशों में सम्मान मिल रहा है और अब आप रो रहे हैं. आपने पहले दुनिया का दौरा नहीं किया. आपने पहले तैयारी नहीं की. उन्होंने इमरान पर कश्मीर को लेकर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया. कहा, इमरान चाहते हैं कि टीवी पर मरियम नवाज की गिरफ्तारी चले, लेकिन उनकी सौदेबाजी न चले.