22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ शांति वार्ता रद्द की

<figure> <img alt="उत्तर कोरिया के नेता किम जॉग उन" src="https://c.files.bbci.co.uk/EE69/production/_108333016_055516228-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से आगे बातचीत से इनकार किया है और इसके लिए दक्षिण कोरिया की ग़लती बताया है. </p><p>उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के संबोधन के जवाब में अपना बयान जारी किया है. </p><p>इससे पहले, […]

<figure> <img alt="उत्तर कोरिया के नेता किम जॉग उन" src="https://c.files.bbci.co.uk/EE69/production/_108333016_055516228-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से आगे बातचीत से इनकार किया है और इसके लिए दक्षिण कोरिया की ग़लती बताया है. </p><p>उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के संबोधन के जवाब में अपना बयान जारी किया है. </p><p>इससे पहले, दक्षिण कोरियाई सेना के मुताबिक शुक्रवार को उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी समुद्रीतट पर दो मिसाइलें दागीं थीं. एक महीने के भीतर उत्तर कोरिया ने छठी बार ऐसे प्रक्षेपण किए हैं. </p><p>दक्षिण कोरियाई सेना के ज्वाएंट चीफ़ ऑफ़ स्टॉफ़ ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने ये दोनों मिसाइलें गुरुवार को स्थानीय समय के मुताबिक आठ बजे दागीं गईं जो 230 किलोमीटर की दूरी तय करने में कामयाब हुई. </p><p>इससे छह दिन पहले उत्तरी कोरिया ने दो कम दूरी वाली बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं थीं जो जापान सागर में जाकर गिरी थीं.</p><figure> <img alt="बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण" src="https://c.files.bbci.co.uk/330A/production/_108266031_052eefa3-48eb-43e0-a7bd-f9cd0aa1adf9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> </figure><p>ख़ास बात यह है कि उत्तर कोरिया यह प्रक्षेपण, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और उत्तरी कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन की मुलाकात के बाद हो रहे हैं, जून में हुई मुलाकात के दौरान दोनों परमाणु निशस्त्रीकरण की बात आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे.</p><p>परमाणु हथियार विकसित करने के आरोप के चलते उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का सामना कर रहा है.</p><figure> <img alt="दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन" src="https://c.files.bbci.co.uk/13C89/production/_108333018_055853406-1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>EPA</footer> <figcaption>दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन</figcaption> </figure><h1>दक्षिण कोरिया का क्या कहना है?</h1><p>जापानी शासन से स्वाधीनता के मौके पर, राष्ट्रपति मून ने 2045 तक कोरियाई प्रायद्वीप के एकीकृत होने की उम्मीद की है. </p><p>कोरिया का विभाजन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद दो देशों में हो गया था. दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून के मुताबिक इस अहम मोड़ पर निशस्त्रीकरण को हासिल करने सबसे अहम था हालांकि इसके बाद बातचीत अटकने की घोषणा हुई है.</p><p>उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित अपने भाषण में कहा, &quot;एक नए कोरियाई प्रायद्वीप जो खुद के साथ पूर्वी एशिया के लिए भी शांति और समृद्धि ले कर आए, का इंतज़ार हम सबको है.&quot;</p><h1>उत्तर कोरिया की प्रतिक्रिया क्या है?</h1><p>उत्तर कोरिया ने अपने बयान में कहा है, &quot;दक्षिण कोरिया अपना संयुक्त सैन्य अभ्यास जारी रखे हुए है और इलाके में शांति और शांतिपूर्ण अर्थव्यवस्था की बात कर रहा है. ऐसा करना सही नहीं है.&quot;</p><p>दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून ने अपने बयान में कहा, &quot;हम लोग उनकी सोच प्रक्रिया पर भी सवाल उठा रहे हैं क्योंकि एक तरफ तो वे उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया की बीच बातचीत की बात कर रहे हैं जबकि दूसरी ओर हमारी सेना को 90 दिनों में नष्ट करने की योजना बना रहे हैं. वे वास्तव में बेशर्म आदमी हैं.&quot;</p><p>उत्तर कोरिया ने अमरीका-दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यास को लेकर नाराज़गी जताई है, यह सैन्य अभ्यास अभी चल रहा है. उत्तर कोरिया की ओर से इसे पहले युद्ध की तैयारी बताया था. </p><p>उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने हाल में डोनल्ड ट्रंप को लिखे अपने खत में इस महंगे सैन्य अभ्यास को लेकर शिकायत की थी.</p><p>उत्तर कोरिया की ओर से एकीकरण के मसले को देखने वाले प्रवक्ता ने कहा कि बातचीत बंद करने का फ़ैसला दक्षिण कोरिया की ओर से सैन्य अभ्यास के आयोजन के चलते किया गया है. </p><figure> <img alt="ट्रंप किम" src="https://c.files.bbci.co.uk/67CD/production/_108337562_76f2c4c1-27ff-4f4b-bb6e-01d473ed5932.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>सियोल से बीबीसी संवाददाता लाउरा बिकर का विश्लेषण पढ़िए–</h1><p>उत्तर कोरियाई प्रवक्ता ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति को ‘बेशर्म’ बताया है और उनके दोनों देशों के एकीकरण वाले बयान को निरर्थक बताया है.</p><p>लेकिन सबसे ज़्यादा मुश्किल की बात यह है कि सियोल में राजनयिक बातचीत के दरवाजे़ बंद हो गए हैं. </p><p>दक्षिण कोरिया के साथ बातचीत से इनकार करने उत्तर कोरिया ने अपनी ओर से यह संकेत दिया है कि वह अमरीका से सीधे बातचीत करेगा. यह दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के लिए बेहद अपमानजनक है क्योंकि उन्होंने ही डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग-उन के बीच बातचीत में अहम भूमिका निभाई थी.</p><p>प्योंगयांग को यह लग सकता है कि उसे अपने पड़ोसी देश से कुछ हासिल नहीं हो सकता, और अमरीका की मंज़ूरी के बिना कुछ भी रियायत नहीं मिल सकती. ऐसे में अब जब किम जोंग-उन ने व्हाइट हाउस से सीधा संपर्क स्थापित कर लिया है ऐसे में सीधे संपर्ख करना उन्हें बेहतर लगा होगा, हाल ही में ट्रंप ने उनके खत को ख़ूबसूरत पत्र भी कहा था.</p><p>दरअसल अमरीकी प्रशासन ने एक तरह से उत्तर कोरिया को ऐसा करने का रास्ता दिया है. उत्तर कोरिया की छह मिसाइलें दागने के बाद भी एक बार भी अमरीका ने उसकी आलोचना नहीं की है. </p><p>डोनल्ड ट्रंप भी सार्वजनिक तौर पर दक्षिण कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास को महंगा बता चुके हैं. </p><p>हालांकि अभी भी सबकुछ ख़त्म नहीं हुआ है. यह एक तरह से धमकी भी हो सकती है. लेकिन इससे यह तो जाहिर हो ही रहा है कि दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून बहुत जल्दी सियोल में किम जोंग-उन की मेजबानी नहीं कर रहे हैं.</p><p>इन्हें भी पढ़ें– </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49302904?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">उत्तर कोरिया ने क्यों दागीं कम दूरी वाली दो बैलिस्टिक मिसाइलें </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-48910636?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कौन है द. कोरिया छोड़ उ. कोरिया भागने वाला शख़्स</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45563134?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">अब उत्तर कोरिया क्यों गए दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें