इसराइल और हमास 12 घंटे के संघर्ष विराम के लिए राज़ी हो गए हैं.
खबरों के मुताबिक ये संघर्ष विराम स्थानीय समय के मुताबिक आठ बजे से शुरू होगा.
इससे पहले अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने सुझाव दिया था कि इसराइल और हमास कम से कम सात दिनों के लिए लड़ाई रोकें.
दोनों पक्षों के बीच सात दिन का संघर्ष विराम लागू करने की कोशिशें अब भी जारी हैं.
जॉन केरी का कहना था, "हमारे पास बातचीत करने के लिए बुनियादी प्रारूप है. हमें भरोसा है कि ये काम करेगा. इस पर लगातार काम करने की ज़रूरत है. हमारा मानना है कि सात दिन के लिए दोनों पक्ष संघर्ष रोकें और इस मौके का इस्तेमाल मतभेद की वजहों के हल पर केंद्रित करें."
इसराइल ने इस संघर्ष विराम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन इसराइली मीडिया ने ऐसी ख़बरें दी हैं कि इसराइल संघर्ष विराम को स्वीकार कर चुका है.
फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के सहयोगी तुर्की और क़तर के विदेश मंत्री आज पेरिस में अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ एक बैठक करेंगे.
इन दोनों देशों पर अमरीका का दबाव है कि वो हमास को संघर्ष विराम के लिए राज़ी करें. बैठक में फ़्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी और इटली के विदेश मंत्री भी होंगे.
अब तक इस संघर्ष में 800 से ज़्यादा फ़लस्तीनी और 36 इसराइली मारे जा चुके हैं. मारे गए फ़लस्तीनियों में अधिकांश आम नागरिक हैं.
शुक्रवार को भी ग़ज़ा पर इसराइल की ओर से हवाई हमले जारी रहे. इसराइल के सुरक्षा बलों का कहना है कि उसने चरमपंथी संगठन इस्लामिक जेहाद के एक बड़े नेता को मार दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)