स्कॉटलैंड को सितंबर में ब्रिटेन से अलग होने के मसले पर जनमत संग्रह करना है लेकिन फिर भी ग्लासगो में स्कॉटलैंड के लोगों ने ब्रिटेन का राष्ट्रगान गाया.
सेल्टिक पार्क में राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के मौके पर मौजूद 40,000 लोगों ने ‘गॉड सेव द क्वीन’ गाया.
इस मौके पर स्कॉटलैंड की संस्कृति की भी झलक दिखाई दी.
हज़ारों गायकों और डांसरों ने स्कॉटलैंड की संस्कृति की भव्य तस्वीर पेश की.
रॉड स्टीवर्ट और सूसैन बॉयल जैसे गायकों ने इस मौके पर प्रस्तुति दी.
स्कॉटलैंड जिन भी चीज़ों के लिए मशहूर है उन्हें वहां पेश किया गया, मसलन जहाज़ बनाना, स्कॉच व्हिस्की और लॉक नेस मॉन्स्टर.
सचिन भी दिखाई दिए
भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर भी यूनिसेफ़ से अपने जुड़ाव की वजह से स्क्रीन पर दिखाई दिए.
तेंदुलकर ने कहा, “मैं बच्चों के लिए यूनिसेफ़ की वैश्विक अपील के समर्थन में ग्लासगो 2014 उद्घाटन समारोह में शामिल होकर गर्व महसूस कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "मैंने ये देखा है कि यूनिसेफ़ बच्चों की ज़िंदगी में कैसे बदलाव ला रहा है, मुझे उम्मीद है कि सभी लोग उद्घाटन समारोह को देखेंगे और उस लम्हे का हिस्सा बनेंगे जो पहले कभी नहीं हुआ.”
फ़राह नहीं खेलेंगे
ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मो फ़राह ने ग्लासगो में राष्ट्रमंडल खेलों से नाम वापस ले लिया है. वो बीमारी से उबर नहीं पाए हैं.
31 साल के फ़राह ने लंदन ओलंपिक में पांच हज़ार और दस हज़ार मीटर की दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे और स्कॉटलैंड में भी इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले थे.
फ़राह ने अगस्त में ज़्यूरिख में होने वाली यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए फ़िट होने तक प्रशिक्षण शिविर में ही रहने का फ़ैसला किया है.
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)