इटखोरी : इटखोरी स्थित विद्युत सब स्टेशन में पांच साल पहले लगा पावर ट्रांसफारमर (3.15 एमवीए)शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. अब तक चार्ज नहीं होने के कारण ट्रांसफारमर से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है. उक्त ट्रांसफारमर डीवीसी द्वारा लगाया गया था.
उक्त ट्रांसफारमर से इटखोरी, मयूरहंड, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड के गांवों में विद्युत आपूर्ति की जानी थी. वर्तमान समय में अगर ट्रांसफारमर चार्ज रहता, तो उक्त चारों प्रखंड की लगभग तीन लाख आबादी को बिजली संकट से नहीं जूझना पड़ता. इस संबंध में डीवीसी के साइट इंजीनियर राजेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त ट्रांसफारमर के लिए अलग से पदमा से 33 हजार केवी लाइन का कनेक्शन किया जा रहा है. उक्त लाइन की व्यवस्था होते ही पावर ट्रांसफारमर से विद्युत सप्लाइ शुरू हो सकेगा.