22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादशाह शेख मोहम्मद की पत्नी ने सुरक्षा के लिए लंदन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, ऐसे भागीं थीं दुबई से

लंदन : दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन ने घर से भागने के बाद लंदन कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार दुबई के शासक और उनसे अलग हुईं पत्नी के बीच बच्चों की देखभाल को लेकर लंदन की एक अदालत में अगले दो दिन मुकदमा चलेगा. […]

लंदन : दुबई के अरबपति शासक की छठी पत्नी राजकुमारी हया बिंत अल-हुसैन ने घर से भागने के बाद लंदन कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार दुबई के शासक और उनसे अलग हुईं पत्नी के बीच बच्चों की देखभाल को लेकर लंदन की एक अदालत में अगले दो दिन मुकदमा चलेगा.

आपको बता दें कि शहजादी हया जॉर्डन के दिवंगत शाह हुसैन की बेटी हैं. दोनों के बीच मामला दो बच्चों की देखभाल का है. शहजादी ने दुबई छोड़ दिया है. ऐसी खबरें हैं कि वह बहरीन में हैं. गौरतलब है कि शेख मोहम्मद और शहजादी हया के बीच टकराव दुबई के शाही परिवार के लिए मुसीबत का नया संकेत हो सकता है. पिछले साल शेख मोहम्मद की एक बेटी ने 40 मिनट का वीडियो जारी कर कहा था कि उन्हें जेल में डाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने दुबई से भागने की कोशिश की थी.

शेख मोहम्मद बिन राशिद के पास अरबों की संपत्ति

70 साल के शेख मोहम्मद बिन राशिद के पास अरबों की संपत्ति है. उनकी पत्नी शहजादी हया मई के महीने में अपने बेटे जायेद (7) और बेटी अल जालिला (11) को लेकर ब्रिटेन भाग गयी थीं जिसकी चर्चा मीडिया में खूब हुई थी. शहजादी हया के साथ उनका ब्रिटिश बॉडीगार्ड भी मौजूद है. शेख मोहम्मद बच्चों से दुबई लौटने के लिए कह चुके हैं, लेकिन वह कोर्ट में मौजूद नहीं थे.

क्या है ब्रिटिश कानून

जानकारों की मानें तो ब्रिटिश कानून के तहत, फोर्स्ड मैरिज प्रोटेक्शन ऑर्डर के तहत किसी शख्स को जबरन शादी में रहने के लिए मजबूर करने या जबरन शादी करवाने के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने का प्रावधान है.

इससे पहले भी भाग चुकीं हैं शासक की बेटियां

यदि आपको याद हो तो ब्रिटिश मीडिया में कई हफ्तों से शाही शादी के टूटने की खबरें सुर्खियों में रही थी. हया शेख मोहम्मद परिवार की तीसरी सदस्य हैं जिन्होंने दुबई छोड़कर भागने का फैसला लिया. इससे पहले दुबई शासक की दूसरी पत्नियों से हुईं दो बेटियां दुबई से भागने का प्रयास कर चुकीं हैं. हया 2004 में शेख की छठवीं बीवी बनी थीं.

कैसे भागी राजकुमारी

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो राजकुमारी दुबई से पहले प्राइवेट जेट से जर्मनी भागी और फिर यूके में शरण लेने पहुंची. राजकुमारी के इस कदम के पीछे के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि बेटियों के साथ शाही परिवार का बर्ताव भी एक कारण हो सकता है. आपको बता दें कि दुबई के शासक की कई शादियों से 23 बच्चे हैं.

बेवफाई पर कविता

पिछले दिनों ही दुबई के शासक ने बेवफाई को लेकर एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसने मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह कविता लिखी थी जिसे राजकुमारी हया से जोड़कर देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें