सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट शिक्षण के स्तर को जांचने का दूसरा नाम है. इसमें किन चीजों पर गौर किया जाता है, कैसे इस परीक्षा की तैयारी करें, इन्हीं बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दे रहा है आलेख..
पहले एक जुमला प्रसिद्ध हुआ करता था कि शिक्षक और बैंक की नौकरी सबसे आरामदायक और सुविधाओं से परिपूर्ण होती है. मगर आज के दौर में ऐसा समझना सही नहीं है. अब इस क्षेत्र में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है. नयी-नयी राष्ट्रीय स्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है. पहले स्कूली शिक्षक बनने के लिए सिर्फ बीएड अनिवार्य था, पर अब एक और परीक्षा युवाओं के सामने है. इसका नाम है सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट).
क्या है सीटेट
सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट को एक से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए अनिवार्य प्रवेश परीक्षा कहा जाता है. जबकि पिछले दिनों केंद्रीय प्रशासनिक पंचाट (कैट) ने इसे अनिवार्य न करने की भी बात कही है. वैसे, इसकी शुरुआत 2011 से हुई थी. इसे आयोजित करने की जिम्मेदारी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसइ) को सौंपी गयी. यह साल में दो बार आयोजित होती है. आमतौर पर यह परीक्षा जनवरी/ फरवरी और अगस्त/ सितंबर माह में होती है. यह खासतौर से शिक्षकों में शिक्षण की क्वालिटी को परखने और विषय पर कमांड को जांचती है. इस टेस्ट को पास करने के बाद उम्मीदवार सरकारी और सीबीएसइ स्कूलों में काम करने के लिए योग्य माने जाते हैं. इसके अलावा प्राइवेट स्कूल्स भी इसे अपनी एक योग्यता बना सकते हैं. सीटेट 1 से 5 और 6 से 8 कक्षाओं के लिए अलग-अलग आयोजित किया जाता है.
कौन होते हैं इसके लिए योग्य
1 से 5वीं कक्षाओं के लिए सीटेट देनेवाले युवाओं का स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास किया हो या उसके अंतिम वर्ष में हो. या 12वीं 50 फीसदी अंकों से पास किया हो और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन पास किया हो या उसके अंतिम वर्ष में हों.
त्न6वीं से 8वीं कक्षा के लिए सीटेट देनेवाले युवाओं का स्नातक पास होना अनिवार्य है. साथ ही दो वषीर्य एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा होना जरूरी है. या फिर स्नातक 50 फीसदी के साथ एक वर्षीय बैचलर इन एजुकेशन (बीएड) होना अनिवार्य है.
इच्छुक युवाओं को सुझाव दिया जाता है कि वे शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
कुछ जरूरी जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 अगस्त, 2014
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 22 अगस्त, 2014
उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट और स्टेटस जानने की तिथि : 12 अगस्त, 2014
आवेदन में ऑनलाइन माध्यम से किसी प्रकार के सुधार करने की तिथि : 12 से 19 अगस्त, 2014
परीक्षा तिथि : 21 सितंबर, 2014
पता : द असिस्टेंट सेक्रेटरी (सीटेट), सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, पीएस 1-2, आइपी एक्सटेंशन, इंस्टीट्यूशनल एरिया, पतपड़गंज, दिल्ली. 110092 फोन : 011 22235774.
वेबसाइट : http://ctet.nic.i n/ctetapp/welcome.aspx
विस्तार से जानने के लिए देखें : http://ctet.nic.in/ctetapp/PDF/AdvCTETSEPT2014.pdf