22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललित कला अकादमी में इन पदों पर निकली वैकैंसी, 13 अगस्त है आवेदन की अंतिम तारीख

नयी दिल्ली: ललित कला अकादमी नयी दिल्ली ने विभिन्न 05 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त से पहले तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ललित कला अकादमी ने डिप्टी सेक्रेटरी, रिजनल सेक्रेटरी और प्रोडक्शन असिस्टेंट के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. शैक्षणिक योग्यता डिप्टी सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन/अकाउंट): संबंधित विषयों में […]

नयी दिल्ली: ललित कला अकादमी नयी दिल्ली ने विभिन्न 05 पदों के लिये आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 13 अगस्त से पहले तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ललित कला अकादमी ने डिप्टी सेक्रेटरी, रिजनल सेक्रेटरी और प्रोडक्शन असिस्टेंट के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.

शैक्षणिक योग्यता

डिप्टी सेक्रेटरी (एडमिनिस्ट्रेशन/अकाउंट): संबंधित विषयों में डिग्री या समकक्ष योग्यता. वरिष्ठ स्तर पर न्यूनतम 8 साल का प्रशासनिक अनुभव. काम करने का अनुभव किसी सरकारी अथवा सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान से होना चाहिये. इसके अलावा उम्मीदवार के पास कॉमर्स में स्नातक डिग्री के साथ विजुअल और प्लास्टिक आर्ट में न्यूनतम तीन साल कार्य करने का अनुभव होना चाहिये. साथ उम्मीदवार को कम्प्यूटर की जानकारी होनी चाहिये.

डिप्टी सेक्रेटरी(प्रोग्राम/डॉक्यूमेंटेशन और पब्लिकेशन): संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डिग्री. विजुअल और प्लास्टिक आर्ट के फिल्ड में न्यूनतम आठ साल का अनुभव साथ ही न्यूनतम तीन साल का प्रशासनिक अनुभव होना चाहिये. इसके अलावा उम्मीदवार के पास आर्ट पब्लिकेशन, एग्जीबिशन ऑफ लेआउट, केटेलॉग्स और डॉक्यूमेंटनेशन का अनुभव होना चाहिये.

रिजनल सेक्रेटरी: फाइन आर्ट या समकक्ष विषय में यूनिवर्सिटी डिग्री हो किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से. आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन करने का न्यूनतम 8 साल का अनुभव हो जिसमें कैंप, सेमिनार और वर्कशॉप्स का आयोजन हो. साथ ही उम्मीदवार के पास अकाउंट्स, प्रशासन तथा बजट बनाने का अनुभव होना चाहिए.

प्रोडक्शन असिस्टेंट: अप्लाइड और फाइन आर्ट में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा हो. प्रिटिंग जॉब्स, लेआउट और बुक डिजाइनिंग, केटलॉग्स और इसके प्रोडक्शन के क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव हो. कम्प्यूटर एमएफ ऑफिस में काम करने का अनुभव हो.

इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिये इसकी ऑफिशियल बेवसाइटhttps://lalitkala.gov.in/ पर जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें