<figure> <img alt="मुंबई बारिश, महालक्ष्मी एक्सप्रेस" src="https://c.files.bbci.co.uk/6BA6/production/_108085572_ecb3ba7b-6bdf-4313-9d4b-578961f1e02c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ANI</footer> </figure><p>भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है और सात हवाई उड़ाने रद्द की गई हैं.</p><p>वहीं बदलापुर और वांगणी के बीच ट्रैक पर जलभराव के कारण मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर ही फंस गई. </p><p>यहां उल्हास नदी में बाढ़ आने के कारण नदी का पानी आसपास के इलाकों में भर गया जिसमें ट्रैक भी डूब गए हैं.</p><p>क़रीब 12 घंटे से पानी के बीच फंसी ट्रेन से यात्रियों को बचाने का काम शनिवार को हुआ. </p><p>सेंट्रल रेलवे के चीफ़ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) सुनील उदासी ने बताया कि इस ट्रेन में सवार सभी 1050 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.</p><p>बचाव कार्य के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई.</p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48832300?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">मुंबई में तबाही की बारिश ने 24 लोगों की ली जान</a></p><p><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-49073452?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बांद्रा के MTNL बिल्डिंग की आग में फंसे सभी लोग निकाले गए</a></p><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1155022927353524224">https://twitter.com/ANI/status/1155022927353524224</a></p><p>जिस जगह ट्रेन फंसी, वो मुंबई से 100 किलोमीटर दूर है. ट्रेन में यात्री क़रीब 12 घंटों से अधिक समय तक फंसे रहे. </p><p><a href="https://twitter.com/Central_Railway/status/1154970653780393985">https://twitter.com/Central_Railway/status/1154970653780393985</a></p><p>सीपीआरओ ने लोगों को ट्रेन से न उतरने की सलाह दी थी. साथ ही एनडीआरएफ़ और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की सलाह का इंतज़ार करने की बात कही थी.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/india-48685409?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">चेन्नई को अब तो बारिश ही बचा सकती है</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-47800738?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ये कौन सी जगह है जहां हुई सेब की बारिश?</a></li> </ul><p><a href="https://twitter.com/ANI/status/1154992379977457664">https://twitter.com/ANI/status/1154992379977457664</a></p><p>महालक्ष्मी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे प्रकाश पवार ने बीबीसी मराठी को बताया, ”हम सुबह 8:20 पर मुंबई से कोल्हापुर जा रहे थे. पहले ट्रेन अंबरनाथ में रुकी थी. हम लोग कई घंटों से बदलापुर और वांगणी के बीच फंसे हैं. यहां दूर-दूर तक पानी ही पानी फैला है."</p><h3>बाकी जगह भी हालत ख़राब</h3><p>मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश से सबकुछ जैसे थम सा गया है. घरों में, सड़कों पर पानी भरा है और जलभराव के कारण सड़क पर गाड़ियों का चलना भी मुश्किल हो गया है.</p><p>मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई में सुबह से मूसलाधार बारिश हो रही है. कई इलाकों में पानी की कमी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.</p><p>बदलापुर में उल्हास नदी के ख़तरे के निशान से ऊपर जाने के कराण हर जगह पानी भर गया है.</p><p>रमेशवाड़ी, बेलवली, शनि नगर, वालीवली और पुणे में सानेवाड़ी, हेंद्रेपाड़ा इलाके में दो तीन फ़ीट तक पानी भर गया है.</p><p>ख़राब मौसम को देखते हुए मुंबई में सात उड़ाने रद्द कर दी गई थी लेकिन अब मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में पर संचालन सामान्य हो गया है.</p><p>मौसम विभाग ने शहर और उपनगरों में कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश के साथ बहुत भारी बारिश होने की बात कही है.</p><p>भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
मुंबईः महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी 1050 यात्रियों को निकाला गया
<figure> <img alt="मुंबई बारिश, महालक्ष्मी एक्सप्रेस" src="https://c.files.bbci.co.uk/6BA6/production/_108085572_ecb3ba7b-6bdf-4313-9d4b-578961f1e02c.jpg" height="549" width="976" /> <footer>ANI</footer> </figure><p>भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त है. सड़कों पर जलभराव से यातायात बाधित है और सात हवाई उड़ाने रद्द की गई हैं.</p><p>वहीं बदलापुर और वांगणी के बीच ट्रैक पर जलभराव के कारण मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement