22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमारस्वामी की सरकार गिरी, बहुमत हासिल नहीं कर सका कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन

<figure> <img alt="कुमारस्वामी" src="https://c.files.bbci.co.uk/140A8/production/_107988028_82ee7fc7-284d-439c-8b49-9a2e41beb4c9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा नाटक ख़त्म हो गया है और एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है. </p><p>कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी है. </p><p>विश्वासमत के विरोध में 105 मत पड़े जबकि […]

<figure> <img alt="कुमारस्वामी" src="https://c.files.bbci.co.uk/140A8/production/_107988028_82ee7fc7-284d-439c-8b49-9a2e41beb4c9.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से चला आ रहा नाटक ख़त्म हो गया है और एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिर गई है. </p><p>कुमारस्वामी के नेतृत्व में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार विश्वासमत हासिल नहीं कर सकी है. </p><p>विश्वासमत के विरोध में 105 मत पड़े जबकि विश्वासमत के समर्थन में 99 मत पड़े. </p><p>इसके साथ ही कर्नाटक में बीजेपी सरकार के गठन का रास्ता साफ़ हो गया है. </p><p>बीएस येदुयरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी अब राज्य में सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. </p><p>कर्नाटक की बीजेपी यूनिट ने ट्वीट करके इसे कर्मों का खेल बताया है.</p><p><a href="https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/1153668590605705218">https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/1153668590605705218</a></p><p>कर्नाटक बीजेपी के ट्विटर हैंडिल से ये भी कहा गया है कि कांग्रेस और जेडीएस के लालच भरे अपवित्र गठबंधन की सरकार के जाने से कर्नाटक में लोकतंत्र बहाल हो गया है.</p><p><a href="https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/1153691507578195969">https://twitter.com/BJP4Karnataka/status/1153691507578195969</a></p><p>कुमारस्वामी की सरकार पर तबसे ख़तरा मंडराने लगा था जब गठबंधन के 16 विधायकों ने इस्तीफ़ा दे दिया था. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायकों ने भी सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा की थी.</p><p>इससे पहले विश्वासमत के लिए अपने भाषण में वे काफ़ी भावुक नजर आए. उन्होंने ये भी कहा कि वे राजनीति में नहीं आना चाहते थे, उन्होंने कर्नाटक की जनता से भी माफ़ी मांगी.</p><p>विश्वासमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद कुमारस्वामी ने अपना इस्तीफ़ा कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला को सौंप दिया है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें