लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए सुनामी साबित हुआ. अब तक इसका असर बाक़ी है, जो छोटे-छोटे विद्रोहों की शक्ल में नज़र आ रहा है.
आख़िर यह बग़ावत किस करवट बैठेगी.
कांग्रेस पार्टी के मौजूदा संकट और भविष्य पर पढ़िए ज़ुबैर अहमद का विश्लेषण
साल 2050. स्कूल में आधुनिक इतिहास की एक किताब के चैप्टर की सुर्ख़ी है “एक थी कांग्रेस”.
साल 2014 में यह कल्पनात्मक मंज़र 129 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के दुश्मनों का एक हसीन सपना मालूम होता है, जो शायद कभी साकार न हो.
मगर इस साल आम चुनाव में शर्मनाक हार के बाद जिस तरह पार्टी के अंदर और इसकी राज्य सरकारों में बग़ावत छिड़ी है, कोई ताज्जुब नहीं इसके विरोधियों का यह सपना सच साबित हो जाए.
बग़ावत
सोमवार को कांग्रेस हाईकमान को पार्टी के नेतृत्व वाली सरकारों के राज्यों से एक के बाद एक कई झटके लगे.
असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के ख़िलाफ़ विधायकों के एक गुट ने बग़ावत कर दी. स्वास्थ्य मंत्री हेमंतो बिसवा सर्मा के नेतृत्व में दर्जनों विधायकों ने राज्यपाल को इस्तीफ़ा सौंप दिया.
सर्मा ने सफ़ाई दी कि उनकी बग़ावत पार्टी नेता राहुल गांधी के ख़िलाफ़ नहीं बल्कि मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ है. मगर गोगोई को गांधी परिवार का समर्थन हासिल है.
इसलिए उनके ख़िलाफ़ बग़ावत का मतलब पार्टी हाईकमान के ख़िलाफ़ बग़ावत माना जाएगा.
हरियाणा में पार्टी के वरिष्ठ नेता बिरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री और राहुल गांधी के क़रीबी समझे जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. राज्य में अक्तूबर में चुनाव होने हैं.
महाराष्ट्र में भी चुनाव की तैयारी शुरू होने वाली है पर उद्योग मंत्री नारायण राणे ने इस्तीफ़ा देकर पार्टी को संकट में डाल दिया है.
जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से पांच साल पुराना रिश्ता तोड़ लिया है. वहां कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, जो कांग्रेस को परेशानी में डाल सकते हैं.
इतिहास
1885 में स्थापना के बाद कांग्रेस को लंबे इतिहास में इस चुनाव से पहले केवल तीन बार सत्ता से अलग रहना पड़ा है.
1977 के चुनाव में उसे करारी हार झेलनी पड़ी थी, पर साल 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी.
इसी तरह 1989 से 1991 तक पार्टी को सत्ता से बाहर रहना पड़ा.
केवल 1996 से 2004 तक ही ऐसा काल है, जब पार्टी को विपक्ष में रहना पड़ा. विशेषज्ञ कहते हैं कि गांधी परिवार के कारण ही पार्टी में अधिकतर संकट आए और गांधी परिवार के कारण ही पार्टी दोबारा सत्ता में लौटी.
पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के समय एक छोटे से अरसे के लिए पार्टी की कमान सीताराम केसरी को सौंपी गई लेकिन पार्टी की मांग पर सोनिया गांधी ने पार्टी की अध्यक्षता कुबूल की और 2004 में पार्टी को सत्ता में दोबारा लाने में सफल हुईं.
दो सूरतें
इस चुनाव में सोनिया गांधी ने तबियत ख़राब रहने के कारण अपना सारा काम अपने बेटे और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपा था. पार्टी के अंदर के लोग कहते हैं कि उन्होंने शिकस्त उसी समय मान ली थी.
हमें वो दबे शब्दों में कहते भी थे कि पार्टी के लिए बेहतर होगा कि वो कुछ समय विपक्ष का रोल अदा करें और इस दौरान पार्टी में नई जान फूंकी जाए.
मगर इस शर्मनाक हार की उन्हें भी उम्मीद नहीं थी. इससे राहुल गांधी की छवि और नेतृत्व पर प्रश्नचिह्न लगे और अब उनके ख़िलाफ़ अंदर ही अंदर आवाज़ें उठ रही हैं.
अब अंदर के लोग कहते हैं कि दो सूरत में पार्टी की प्रतिष्ठा बहाल हो सकती है– एक यह कि राहुल की बहन प्रियंका पार्टी की कमान संभालें, दूसरे, मोदी सरकार ग़लतियां पर ग़लतियां करे.
दोनों फ़िलहाल संभव नहीं दिखते. पार्टी का भविष्य अंधकार में भले न हो, उसे अपने वजूद को लेकर पहली बार ख़तरे का सामना करना पड़ रहा है.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)