28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मांगे हैं फूड सेफ्टी ऑफिसर के 430 पदों पर आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद की 430 रिक्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये रिक्तियां फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त, 2014 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पद एवं रिक्तियांरिक्तियों […]

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद की 430 रिक्तियों के लिए योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. ये रिक्तियां फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, उत्तर प्रदेश के लिए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 16 अगस्त, 2014 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पद एवं रिक्तियां
रिक्तियों की कुल संख्या 430 है, जिनमें सामान्य वर्ग के लिए 215 पद, अनुसूचित जाति के लिए 90 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए आठ पद और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 117 पद खाली है.

शैक्षणिक योग्यता
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी/ डेयरी प्रौद्योगिकी/ जैव प्रौद्योगिकी/ तेल प्रौद्योगिकी/ कृषि विज्ञान/ पशु चिकित्सा विज्ञान/ जैव रसायन विज्ञान/ सूक्ष्म जीवविज्ञान से स्नातक की उपाधि/ रसायन विज्ञान या औषधि में स्नातकोत्तर की उपाधि या केंद्र सरकार द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समकक्ष/ मान्यता प्राप्त अहर्ता रखनेवाले उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने योग्य हैं.

अधिमानी अहर्ताएं : अन्य बातों के समान होने पर सीधी भरती के मामले में ऐसे अभ्यर्थी को अधिमान दिया जायेगा जिसने प्रादेशिक सेना में कम से कम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो, या जिसने राष्ट्रीय क्रे डिट कोर का ‘बी’ प्रमाणपत्र प्राप्त किया हो.

आयु सीमा

1 जुलाई, 2014 को आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

वेतनमान

फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवारों के लिए वेतनमान 9,300-34,800 + ग्रेड पे 4200 रुपये निर्धारित किया गया है.

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 115 रुपये (100 रुपये परीक्षा शुल्क और 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क), अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 55 रुपये (40 रुपये परीक्षा शुल्क और 15 रुपये ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क), विकलांग श्रेणी के आवेदकों को 15 रुपये (केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क) और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक या पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है.

कैसे करें आवेदन
निर्धारित योग्यताओं को पूरा करनेवाले इच्छुक आवेदकों को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की हार्डकॉपी और अन्य प्रमाणपत्रों की प्रति को आयोग को नहीं भेजना है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग निर्धारित की गयी योग्यताओं की जांच, परीक्षा प्रक्रिया के दौरान मूल प्रमाणपत्रों से करेगा. आवेदन से संबंधित अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट देखें.

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

बैंक में परीक्षा शुल्क जमा करने अंतिम तिथि :

11 अगस्त, 2014

आवेदन पहुंचने की अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2014

वेबसाइट : http://4स्रस्र2ू.4स्र.ल्ल्रू.्रल्ल

विस्तार से जानने के लिए देखें : http://4स्रस्र2ू.4 स्र.ल्ल्रू.्रल्ल/श््री6 एल्लू’241ी.ं2स्र7?कऊ=706ा’ंॅ=ऋकऊ=294

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें