कर्मचारी चयन आयोन ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी परीक्षा 2014 का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा के माध्यम से 1997 विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी. परीक्षा में हिस्सा लेने के इच्छुक उम्मीदवार तय की गयी अंतिम तिथि 19 अगस्त, 2014 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
रिक्तियों की कुल निर्धारित की गयी संख्या 1997 है. इनमें डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीइओ) के 1006 पद और लोवर डिवीजन क्लर्क के 991 पद शामिल हैं.
पात्रता
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गयी है. ऊपरी आयु सीमा में अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जायेगी.
वेतनमान
डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए पे बैंड-1 के तहत 5,200 – 20,200 + 2,400 रुपये ग्रेड पे और लोवर डिवीजन क्लर्क के लिए पे बैंड-1 के तहत 5,200 – 20,200 + 1,900 रुपये ग्रेड पे निर्धारित किया गया है.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क एसबीआइ चालान या ऑनलाइन पेमेंट द्वारा जमा किया जा सकता है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को आवेदन शुल्क से मुक्त रखा गया है.
चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी. इस परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, इंगलिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा दो घंटे की होगी. अभ्यर्थियों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://ssconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2014, शाम पांच बजे तक.
वेबसाइट : http://ssc.nic.in
अधिक जानकारी के लिए देखें : http://ssc.n ic.in/notice/examnotice/CHSLE-2014%20%20Notice%20E.pdf