नयी दिल्ली: एक्टिंग आपका पैशन है, अगर आप भी एकदिन खुद को पर्दे पर देखना चाहते हैं या फिर किसी समाचार चैनल के न्यूज रूम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिये है. दिल्ली का ये संस्थान एक्टिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को मौका दे रहा है सिनेमा से जुड़े इन पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा करने का.
आपको बता दें कि कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया नयी दिल्ली स्थित क्राफ्ट फिल्म स्कूल ने सिनेमा से जुड़े इन पाठ्यक्रमों के लिये आवेदन आमंत्रित किया है. संस्थान ने एक्टिंग एंड मॉडलिंग, फिल्म डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी, क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, टेलीविजन जर्नलिज्म, न्यूज रीडिंग एंड न्यूड एंकरिंग, साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग, नॉन लीनियर एडिटिंग, पीआर/एडवर्टाइजमेंट एंड इवेंट मैनेजमेंट के लिये 10+2 के बाद डिप्लोमा और स्नातक के बाद पीडी डिप्लोमा के लिये आवेदन आमंत्रित किया है.
ऐसे करें आवेदन
इस कोर्सेज में दाखिले के लिये आपको संस्थान की आधिकारिक बेवसाइट http://www.craftfilmschool.com/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क के तौर पर 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2019 है.फोन या ई-मेल पर आप भी अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं.
फोन नंबर-9899251133/44/55.
ई-मेल- office@craftfilmschool.com