22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई को आसान बनाती ऑनलाइन लर्निंग, जानें इससे होने वाले फायदे

ऐसे छात्र, जिन्हें अपने क्षेत्र में मनचाहा कोर्स उपलब्ध नहीं हो पाता या फिर वे छात्र, जो कुछ अलग तरह का कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन लर्निंग पढ़ाई करने का बेहतरीन विकल्प है. शिक्षा के इस माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. […]

ऐसे छात्र, जिन्हें अपने क्षेत्र में मनचाहा कोर्स उपलब्ध नहीं हो पाता या फिर वे छात्र, जो कुछ अलग तरह का कोर्स करना चाहते हैं, उनके लिए ऑनलाइन लर्निंग पढ़ाई करने का बेहतरीन विकल्प है. शिक्षा के इस माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों के छात्र उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं. एक ओर, जहां सरकार द्वारा ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अधिक-से-अधिक छात्रों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए संस्थानों ने भी ऑनलाइन कोर्सेज चलाने शुरू कर दिये हैं. यदि आप अभी तक ई-लर्निंग की खूबियों से अंजान हैं, तो इसकी विशेषतों को जानकर इसे अपनी जानकारी को बढ़ाने व स्किल्स को निखारने का माध्यम बना सकते हैं.

समय की नहीं है बंदिश
इस माध्यम से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ई-लर्निंग करनेवाले छात्रों को पढ़ने के लिए समय पर निर्भर नहीं रहना पड़ता. ऐसे छात्र अपनी सुविधा के अनुसार लैपटॉप, मोबाइन या इंटरनेट एक्सेस वाली किसी भी डिवाइस पर चौबीस घंटे में अपनी इच्छा के अनुसार कभी भी अध्ययन कर सकते हैं. ऑनलाइन लर्निंग खासतौर से प्रोफेशनल्स के लिए काफी उपयोगी है. वे शिक्षा के इस माध्यम से अपने प्रोफेशन से जुड़े नये कोर्सेज की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही पुरानी इन्फॉर्मेशंस को भी अपडेट कर सकते हैं.

जहां चाहें पढ़ने की सुविधा
समय की पाबंदी की तरह ही ऑनलाइन लर्निंग में जगह की भी बंदिश नहीं होती. छात्र व प्रोफेशनल्स को किसी प्रकार का स्टडी मटेरियल अपने साथ लेकर नहीं चलना पड़ता. ऐसे में वक्त मिलते ही वे कहीं भी, कभी भी लेपटॉप या मोबाइल के जरिये ऑनलाइन स्टडी कर सकते हैं. यहां तक छात्र ट्रेवलिंग के दौरान या लंच ब्रेक में मिले खाली समय पर ऑनलाइन लर्निंग कर सकते हैं.

जितना चाहे, उतना सीखें
क्लासरूम स्टडी के दौरान जहां छात्रों को शिक्षक द्वारा दिये जानेवाले लेक्चर्स या स्टडी मटेरियल पर निर्भर रहना पड़ता है, वहीं ई-लर्निंग में छात्र अपनी इच्छा व रुचि के अनुसार किसी भी विषय की जितनी चाहे, उतनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऑनलाइन लर्निंग के दौरान छात्र किसी विषय से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए वीडियो व ऑडियो क्लासेस की मदद भी ले सकते हैं. कुछ संस्थान अपनी ऑनलाइन क्लासेज में पढ़ने के लिए कंटेंट देने, वीडियो उपलब्ध कराने के अलावा शिक्षक से बात करने के लिए ऑनलाइन इंटरेक्शन करने की सुविधा भी देते हैं.

ग्रुप स्टडी करने का ऑप्शन
ऑनलाइन लर्निंग के दौरान आप वन-टू-वन एवं ग्रुप स्टडी दोनों माध्यम से पढ़ाई कर सकते हैं. एक ओर जहां वन-टू-वन स्टडी में आपको सीधे शिक्षक से इंटरेक्शन कर अपनी समस्याओं को दूर करने का मौका मिलता है. वहीं ग्रुप स्टडी के दौरान आप अपने कोर्स से जुड़े अन्य स्टूडेंट्स के साथ ग्रुप स्टडी कर सकते हैं. पढ़ने की इस प्रक्रिया में छात्रों को ज्ञान के साथ-साथ अपने अनुभवों का साझा करने का मौका भी मिलता है.

मनचाहे संस्थान से पढ़ने का विकल्प
भारत में अधिकतर छात्रों को अपने क्षेत्र में स्थित संस्थानों द्वारा चलाये जानेवाले कोर्सेज को ही करियर विकल्प के रूप में चुनना पड़ता है. ऑनलाइन लर्निंग की सुविधा दूरियों के इस दायरे को तोड़ कर छात्रों को अपने पसंदीदा संस्थान, यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका देती है. ऐसे में छात्रों को अपनी रुचि के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने व पसंदीदा क्षेत्र में करियर बनाने का रास्ता मिल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें