24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख़ूनख़राबे के बीच इसराइली सैनिक को ‘बंदी’ बनाया

पिछले दो हफ़्तों से इसराइल और ग़ज़ा के हमास चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष में रविवार सबसे ख़ूनख़राबे वाला दिन रहा है. रविवार को 100 से अधिक फ़लस्तीनी और 13 इसराइली सैनिक मारे गए हैं. चरमपंथी संगठन हमास के अनुसार उसने एक इसराइली सैनिक को बंदी बना लिया है. इसराइल इस दावे की जांच कर […]

पिछले दो हफ़्तों से इसराइल और ग़ज़ा के हमास चरमपंथियों के बीच जारी संघर्ष में रविवार सबसे ख़ूनख़राबे वाला दिन रहा है.

रविवार को 100 से अधिक फ़लस्तीनी और 13 इसराइली सैनिक मारे गए हैं.

चरमपंथी संगठन हमास के अनुसार उसने एक इसराइली सैनिक को बंदी बना लिया है. इसराइल इस दावे की जांच कर रहा है.

तीन साल पहले इसराइल को अपने एक सैनिक की रिहाई के लिए 1000 फ़लस्तीनियों को रिहा किया था.

मध्य पूर्व संकट पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक चल रही है.

अमरीकी मंत्री जॉन केरी सोमवार से मध्य पूर्व की यात्रा पर जा रहे हैं ताकि मध्य पूर्व जारी संघर्ष को रोका जा सके.

आठ जुलाई से शुरू हुए इसराइली हमले को रोकने के लिए इसराइल और फ़लस्तीनी समूह हमास के बीच रविवार को जो युद्धविराम हुआ था वो महज़ घंटे भर ही जारी रह सका.

400 से अधिक मौतें

अब तक कुल मिलाकर 425 फ़लस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं जिसमें सौ से अधिक बच्चे शामिल हैं.

रविवार को ही इसराइल के 13 सैनिकों की मौत हो गई. इसके साथ ही अब तक कुल 18 इसराइली जवान इस संघर्ष का शिकार हो चुके हैं. इसराइल के दो आम नागरिक भी हमले में मारे गए हैं.

रविवार को हुई अधिकतर मौतें शेजिया के इलाक़े में ही हुईं.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ ग़ज़ा में 83 हज़ार से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं और उनमें से अधिकांश उसके राहत शिविरों में रहे रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ग़ज़ा में मृतकों के शव सड़कों और गलियों में यूं ही पड़े हुए है. इस बात का भी डर है कि शव उन सैकड़ों भवनों के मलबों के नीचे भी दबे हो सकते हैं जो हवाई हमलों और तोपों के गोलों की मार से ढह गए हैं. रविवार को घंटे भर के यु्द्धविराम के बीच रेड क्रिसेंट के कार्यकर्ता बहुत सारे शवों को मलबों से निकाल कर ले गए.

अभी भी जारी हैं हमले

इस बीच हमास ने इसराइल की रॉकेट दाग़ने का सिलसिला जारी रखा है.

उसका एक रॉकेट आशकेलन शहर में जाकर गिरा.

इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनका मुल्क चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बना रहा है जिसमें कई बार आम शहरियों को नुक़सान उठाना पड़ रहा है और उन्हें इस बात का दुख है.

लेकिन अंतरराष्ट्रीय बिरादिरी में इस बात को लेकर चिंता है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून शनिवार को क़तर पहुंचे हैं जहां वो हमास के नेता के अलावा फ़लस्तीनी प्रशासन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से भी मिले.

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें