28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजब परिवारों की गजब कहानियां

– अजब परिवारों की गजब कहानियां -1 – लड़की की सूरत नहीं, लंबाई देख कर की शादी दुनिया रंग-बिरंगी है, और इसके हर रंग अनोखे हैं. आज से शुरू हो रही इस श्रृंखला में हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही परिवारों से रू -ब-रू करवायेंगे, जो अपने-आप में अलग हैं. इन परिवारों में हर […]

– अजब परिवारों की गजब कहानियां -1

– लड़की की सूरत नहीं, लंबाई देख कर की शादी

दुनिया रंग-बिरंगी है, और इसके हर रंग अनोखे हैं. आज से शुरू हो रही इस श्रृंखला में हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही परिवारों से रू -ब-रू करवायेंगे, जो अपने-आप में अलग हैं. इन परिवारों में हर सदस्यों के बीच एक कॉमन फैक्टर है, जो उन्हें औरों से जुदा करता है. पेश है, ‘अजब परिवारों की गजब कहानियां’ श्रृंखला की पहली कड़ी.

दुनिया के सबसे लंबे पुरुष और महिला के बारे में तो आप लोगों ने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप ऐसे परिवार के बारे में जानते हैं, जिसके सभी सदस्य लंबे हों. अब पूरा परिवार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में अपना नाम दर्ज करवाने की तैयारी में है. हम बात कर रहे हैं पुणो निवासी कुलकर्णी दंपती की. पुणो के पिंपरी इलाके में रहनेवाले इस साधारण मध्यम वर्गीय परिवार के मुखिया हैं 52 वर्षीय शरद कुलकर्णी, जिनकी ऊंचाई 7 फीट 1.5 इंच है. वहीं, उनकी पत्नी संजोत और बेटियां मृगा व सान्या की ऊंचाई क्रमश: 6 फीट 3 इंच, 6 फीट 1 इंच और 6 फीट 7 इंच है. यदि पूरे परिवार की ऊंचाई को जोड़ा जाये, तो कुल ऊंचाई 26 फीट होगी. इनके घर के सोफे व कमोड से लेकर फ्रिज तक इनकी असामान्य ऊंचाई का एहसास कराते हैं.

हमसफर की तलाश ऐसे

शरद व संजोत के मिलने और शादी करने की कहानी भी बिल्कुल फिल्मी है. अपने मम्मी-पापा की पहली मुलाकात का जिक्र करते हुए मृगा (बेटी) कहती हैं, मम्मी आज भी पापा को पहली मुलाकात को लेकर चिढ़ाती हैं. हुआ यूं कि एक दिन पापा (शरद) मुंबई की भीड़ भरी गली से गुजर रहे थे कि अचानक मेरी परनानी ने उन्हें रोक लिया और पूछा कि क्या वे शादीशुदा हैं.

जब पापा ने कहा-नहीं, तो पूछा कि क्या वे उनकी पोती संजोत से शादी करना पसंद करेंगे? इस पर शरद कहते हैं मुङो संजोत की दादी की बातों में कोई दिलचस्पी नहीं थी, क्योंकि इसके पहले भी मुङो कई बार निराशा हाथ लगी थी, फिर भी मैंने उनकी बात मान ली और मिलने को तैयार हो गया. कुछ दिनों बाद अपने परिवार के साथ मैं वहां पहुंचा. जब संजोत हमारे पास चाय लेकर आयी, तो मैंने उसकी सूरत नहीं, बल्कि लंबाई देख कर तुरंत हां कर दी. शादी के एक साल बाद ही हमारा नाम लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया.

सबसे लंबे दंपती का रिकॉर्ड

शरद कुलकर्णी तथा उनकी पत्नी संजोत के नाम भारत के सबसे लंबे दंपती होने का भी रिकॉर्ड दर्ज है, लेकिन दोनों पति-पत्नी विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई वाले दंपती का रिकॉर्ड बनाने में कैलिफोर्निया के वायने तथा लौरी पॉलक्वीस्ट से मात खा गये, जिनकी संयुक्त ऊंचाई 13 फीट 4 इंच थी.

भीड़ से अलग

एक ओर जहां अधिक लंबाई के अपने फायदे हैं, वहीं नुकसान भी, जिन्हें संजोत व उनकी दोनों बेटियां सान्या व मृगा अच्छे से भुगत चुकी हैं. संजोत कहती हैं हम एक साथ कहीं भी बाहर नहीं जा पाते. हमारी लंबाई देख कर लोग हमें घूरते हैं, कभी-कभार तो अटपटे कमेंट्स भी करते हैं. यही नहीं पूरे परिवार को अपने लिए विशेष नाप देकर कपड़े सिलवाने पड़ते हैं.

हमारी नाप के जूते हमें भारतीय बाजारों में न मिलने की वजह से यूरोप की वेबसाइट्स से ऑर्डर देकर मंगवाने पड़ते हैं. इसी तरह हमारे घर का पूरा फर्नीचर विशेष ऑर्डर देकर बनवाया है. जब कभी हमें बस या ट्रेन से सफर करना होता है, तो पूरा परिवार सबसे आगे की सीट लेना पसंद करता है. सिनेमाघरों में भी हम निकास द्वार या फ्रंट सीट पर बैठने के लिए मजबूर हैं.

बेटी के नाम भी रिकॉर्ड

संजोत कहती हैं, बेटी सान्या के जन्म के वक्त भी मुङो कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अस्पताल में मेरी लंबाई का बेड न मिलने पर मुङो काफी परेशानी हुई. फिर मेरी सहूलियत के लिए दो बेड्स को एक साथ जोड़ा गया. 26 इंच की लंबाई के साथ जन्मी सायना को सबसे लंबी नवजात होने का गौरव प्राप्त हुआ. इसके साथ ही उसने अपनी ही बहन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो जन्म के समय 18 इंच की थी. अपने भविष्य के सपनों के बारे में दोनों बहनें कहती हैं, हम मॉडल बनना चाहते हैं. पूरे परिवार के साथ यूरोप में रहना पसंद करेंगे, क्योंकि हमें वहां अपने बराबर की ऊंचाई वाले दोस्त मिल सकेंगे.

(इनपुट: द वीक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें