सुबह घर से निकले और रात में वापस पहुंचे. ऐसे में घर की सुरक्षा सिर्फ ऊपरवाले के ही जिम्मे होती है. लेकिन, नयी-नयी तकनीक आने के बाद अब बाजार में ऐसे स्मार्ट लॉक आने लगे हैं, जिसे आप अपने मोबाइल फोन से हैंडल कर सकते हैं और घर की सुरक्षा को कहीं ज्यादा पुख्ता बना सकते हैं.
आ ज की जीवनशैली में महिलाओं के लिए यह संभव नहीं है कि वे घर पर ही रहें. ऐसी स्थिति में सबसे बड़ी समस्या घर की सुरक्षा की होती है. चोरी-डकेती की बढ़ती घटनाओं के बीच यह सुरक्षा और भी अहम हो जाती है. ऐसे में अगर कोई ऐसा ताला मिले, जो एक तरह से फोन का काम करे, तो कैसे रहेगा..
आपके लिए इस बार एक ऐसा ही ताला लेकर आये हैं, जो नयी तकनीक से तैयार किया गया है. इसमें कई तरह के एप्स हैं, जो उसे स्मार्ट लॉक में तब्दील करते हैं. इस लॉक का नाम है – गोजी स्मार्ट लॉक.
कैसा है ये स्मार्ट लॉक
इस ताले को गेट पर इंस्टॉल करवाना आसान है. साथ ही इसका इस्तेमाल स्मार्ट फोन जैसा ही है. दरवाजा बंद और खोलते समय अपने फोन पर इससे संबंधित एप्प का इस्तेमाल करना आसान और मजेदार है. इसमें यह सेट कर सकते हैं कि जब आप घर के पास पहुंचे, तो ताला खुल जाये. बस इतना ही नहीं ताले के अंदर लगा हुआ कैमरा घर आनेवाले लोगों के चेहरे आपके मोबाइल पर दिखा देता है. साथ ही अगर घर का मालिक चाहे, तो ताले की वचरुअल कीज घर आनेवालों को तय समय और तिथि के लिए इ-मेल कर सकता है.
किस तरह के दरवाजों पर होता है फिट
गोजी स्मार्ट लॉक लकड़ी से लेकर मेटल तक के दरवाजों में बेहतर ढंग से इस्तेमाल हो सकता है. इसे लगवाने के लिए बस अपने दरवाजे के सामने और पीछे का एक पिर कंपनी को भेजना होता है. यह एक पतला, सॉफिस्टकेटेड डिजाइन में तैयार किया गया ताला है. गोजी के सीइको और संस्थापक गैबरियल बेस्टर्ड-रिबास के अनुसार उनकी टीम को इलेक्ट्रिॉनिक्स, उपभोक्ताओं के सामान और ताले की इंडस्ट्री में 70 वर्षो का अनुभव है.
फोन खोने पर भी नहीं होगी परेशानी
यह स्मार्ट ताला पूरी तरह से फोन से नियंत्रित होता है. ऐसी स्थिति में अगर आपका फोन कहीं खो जाये तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. आप अपने फोन से गोजी स्मार्ट फोन को चलानेवाले सिस्टम को बंद कर सकते हैं. इसके लिए दूसरे स्मार्टफोन से अपने एकाउंट में लॉगइन करें और एक्सेस को कैंसिल कर दें. इसके बाद गोजी में अपनी शिकायत दर्ज करने के बाद आप फिर से अपने उसी ताले का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं. गोजी का स्मार्ट ताला किसी भी आइफोन, एंड्रॉयड 4.4 फोन, जिसका ब्लूटूथ 4.0 हो, एचटीसी, सैमसंग ग्लैक्सी, सोनी इम्पीरिया आदि में काम करता है. इस ताले का इस्तेमाल देश-विदेश में कहीं भी रह कर किया जा सकता है.
क्या है खूबी
इस गोजी स्मॉर्ट ताले में कुछ अन्य चीजें भी हैं, जो इसे खास बनाती हैं. इसमें मुख्य है- लॉक में अलर्ट लगाना, ताले में एक्टिविटी लॉग टेबल भी तैयार की जा सकता है, जो घर आने-जानेवाले लोगों का पूरा विवरण आपके सामने रख देगी. इन सभी खूबियों के कारण ही यह एक स्मॉर्ट लॉक की श्रेणी में आ जाता है. इस ताले को घर का मालिक अपने मोबाइल फोन द्वारा हैंडल कर सकता है.