22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिक्स के बैंक का पहला सीईओ होगा भारतीय

ब्रिक्स देश एक नया विकास बैंक और आकस्मिक निधि स्थापित करेंगे. ब्रिक्स बैंक का पहला मुख्य कार्यकारी यानी सीईओ या अध्यक्ष भारतीय को नियुक्त किया जाएगा. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है. यह बैंक चीन में स्थापित किया जाएगा और इसका एक क्षेत्रीय […]

ब्रिक्स देश एक नया विकास बैंक और आकस्मिक निधि स्थापित करेंगे. ब्रिक्स बैंक का पहला मुख्य कार्यकारी यानी सीईओ या अध्यक्ष भारतीय को नियुक्त किया जाएगा.

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है.

यह बैंक चीन में स्थापित किया जाएगा और इसका एक क्षेत्रीय कार्यालय दक्षिण अफ़्रीका में होगा.

ब्रिक्स देशों के नेताओं ने कहा है कि बैंक को 100 अरब डॉलर की पूंजी से शुरू किया जाएगा.

इस बैंक को विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष या आईएमएफ़ के विकल्प के रूप में स्थापित किया जा रहा है.

ब्रिक्स सम्मेलन के आयोजक देश ब्राज़ील की राष्ट्रपति जील्मा रूसेफ़ ने कहा कि इस बैंक की स्थापना वैश्विक आर्थिक ढांचे को फिर से खड़ा करने की दिशा में अहम क़दम होगा.

ब्रिक्स देश इस बैंक का इस्तेमाल ढांचागत परियोजनाओं को वित्तीय मदद देने के लिए करेंगे.

‘अनंत संभावनाएं’

ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस सम्मेलन के ज़रिए अनंत संभावनाओं को खोजा जा सकता है.

उन्होंने दीर्घकालिक और सभी को साथ लेकर होने वाले विकास मॉडलों की वकालत की.

ब्रिक्स सम्मेलन ब्राज़ील के शहर फ़ोर्टेलेज़ा में हो रहा है. ब्रिक्स के सदस्य देशों में ब्राज़ील, भारत, चीन, रूस और दक्षिण अफ़्रीका शामिल हैं.

ब्रिक्स के सदस्य देश दक्षिण अमरीकी देशों के नेताओं के साथ बुधवार को ब्राज़ीलिया शहर में बैठक करेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें