22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप 2019: अफ़ग़ानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत

इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान आसानी से सात विकेट से हरा दिया. इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के नाबाद 89 और उनके जोड़ीदार कप्तान आरोन फिंच […]

इंग्लैंड में जारी आईसीसी विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफ़ग़ानिस्तान आसानी से सात विकेट से हरा दिया.

इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर के नाबाद 89 और उनके जोड़ीदार कप्तान आरोन फिंच के 66 रनों की मदद से 34.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

डेविड वार्नर ने पिछले दिनों अपनी आईपीएल की शानदार फॉर्म को जारी रखा. अपनी नाबाद 89 रनों की पारी में डेविड वार्नर ने आठ चौके लगाए.

दूसरी तरफ आरोन फिंच ने अपनी 66 रनों की पारी के लिए केवल 49 गेंदो का सामना किया. फिंच ने इस दौरान छह चौके और चार ज़बरदस्त छक्के लगाए.

इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 15 और स्टीव स्मिथ ने 18 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान के मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया.

इस मुक़ाबले में स्पिनर राशिद खान पर सबकी नज़र थी लेकिन उन्होंने एक विकेट के लिए 52 रन खर्च किए.

अफ़ग़ानिस्तान की बल्लेबाज़ी

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 38.2 ओवर में 207 रन बनाए.

अफ़ग़ानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह ज़ारदान ने 51 ओर रहमत शाह ने 43 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 40 रन देकर तीन, एडम ज़ैम्पा ने 60 रन देकर तीन और मारकस स्टोइनिस ने 37 रन देकर दो विकेट झटके.

न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हराया

इससे पहले शनिवार को ही खेले गए पहले मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर अपने अभियान का शानदार आगाज़ किया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की दावत पाकर पूरी श्रीलंकाई टीम 29.2 ओवर में ही महज़ 136 रन पर ढ़ेर हो गई.

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूनारत्ने ने नाबाद 52 रन बनाए.

उनके अलावा कुसल परेरा ने 29 और थिसारा परेरा ने 27 रन बनाए, लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.

न्यूज़ीलैंड के मैट हैनरी ने 29 रन देकर तीन और लॉकी फर्ग्युसन ने भी 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

इसके बाद न्यूज़ीलैंड ने जीत के लिए 137 रन का लक्ष्य 16.1 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया.

न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गप्टिल ने नाबाद 73 और कोलिन मुनरो ने नाबाद 58 रन बनाए.

रविवार को विश्व कप में केवल एक मुक़ाबला खेला जाएगा, जहां बांग्लादेश का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

एक तरफ जहां बांग्लादेश अपना पहला मैच खेलेगी वही दक्षिण अफ्रीका अपना दूसरा मैच खेलेगी.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका अपने पहले मैच में मेज़बान इंग्लैंड से 104 रनों से हार चुकी है.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें