22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियमितता को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

झाझा : धान बीज वितरण में हो रही अनियमितता एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा कृषि सलाहकार के मनमानी रवैया के विरोध में बुधवार को किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. बैजला, पैरगाहा, बाराकोला, टेलवा पंचायत के देवू यादव, अशोक यादव, सेवक यादव, सनोज कुमार, पावर्ती देवी, लक्ष्मणिया देवी, सविता देवी, राजेंद्र […]

झाझा : धान बीज वितरण में हो रही अनियमितता एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी तथा कृषि सलाहकार के मनमानी रवैया के विरोध में बुधवार को किसानों ने प्रखंड कृषि कार्यालय के बाहर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया.

बैजला, पैरगाहा, बाराकोला, टेलवा पंचायत के देवू यादव, अशोक यादव, सेवक यादव, सनोज कुमार, पावर्ती देवी, लक्ष्मणिया देवी, सविता देवी, राजेंद्र यादव सहित दर्जनों किसानों ने किसान सलाहकार एवं कृषि पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रतिदिन हमसबों से किसान सलाहकार प्रखंड बुलाते हैं एवं आने पर भेंट नहीं करते हैं. बीस-तीस किलो मीटर से हमलोग गरीब किसान घर का सारा काम छोड़ कर आते हैं और निराश होकर लौटना पड़ता है.

इस बाबत प्रखंड कृषि पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि झाझा प्रखंड के छापा, जामुखरैया, केशोपुर, कानन पंचायत को श्री ग्राम के रुप में चिन्हित किया गया है. जिसमें 125 से अधिक किसानों को धान का बीज उपलब्ध करायी जायेगी.

साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि जिस किसान को श्री विधि धान का बीज दिया गया है उस किसान को हाइब्रीड का बीज नहीं दिया जायेगा. प्रखंड के सभी पंचायतों के 2700 किसानों के लिए हाईब्रीड बीज एवं 1400 किसानों के लिए श्री विधि धान बीज का वितरण किया जायेगा. बीज का वितरण कुशवाहा बीज भंडार व कृषि सेवा केंद्र से दिया जायेगा.

सानो प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में दर्जनों किसानों ने हाइब्रीड धान के बीज वितरण में हो रहे अनियमितता को लेकर प्रदर्शन विरोध प्रदर्शन किया. बाद में किसानों ने अपने हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी राणा प्रताप सिंह को सौपा.

बीडीओ श्री सिंह ने किसानों को शांत कराते हुए आश्वस्त किया कि आगे के कूपन व बीज वितरण का कार्य शीघ्र दी पारदर्शी व स्वच्छ तरीके से शुरू कराया जायेगा. बुद्धवार को लालीलेबार, बाबुडीह, बलंबा आदि पंचायत के किसानों को एक बार फिर बीजों को लेकर निराशा हाथ लगी तव वे लोग क्षुब्ध होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. किसान काशी यादव,प्रकाश यादव, रोहित यादव, चीमा मांझी, सुखदेव मांझी ने बताया कि उनलोगों को अब तक न तो बीज मिला और न ही कूपन.

बताते चले कि इससे पूर्व शनिवार को इसी के तहत किसानों ने जमकर ववाल काटा था जबकि सोमवार को भी पैरा मटिहाना पंचायत के दर्जनों किसानों द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया था. किसानों द्वारा किसान सलाहकार पर गंभीर आरोप लगाये जा रहे है.राशि लेकर कू पन को बेचने का भी आरोप लगाया गया है किसान विक्षुब्ध किसानों की माने तो वैसे लोगों को कूपन मिला है जो खेती भी नहीं करते और वास्तव किसानों को दौड़ाया जा रहा है.

लाली लेबार के सरपंच रोहित यादव ने भी आरोपों को सही बताते हुए कहा कि यदि प्रखंड स्तर पर किसानों को मिलने वाले लाभ में धांधली का सिलसिला नहीं रूकर तो थे किसानों के साथ जिलाधिकारी के जनता दरबार में शिकायत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें