पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद से मुलाक़ात की वजह से विवादों में घिरे भारतीय पत्रकार वेद प्रताप वैदिक का दावा है कि उन्होंने अपनी जान पर खेलकर भारत के लिए बहुत बड़ा काम किया है.
इस महीने की शुरुआत में वैदिक, 26/ 11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद से लाहौर में मिले थे जिसके पर सोशल मीडिया में काफ़ी चर्चा हो रही है.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अमरीका ने जमात उद दावा पर प्रतिबंध भी लगाया था.
वेद प्रताप वैदिक को योग गुरु बाबा रामदेव का क़रीबी बताया जाता है. ख़बरों के मुताबिक रामदेव ने इस मुलाक़ात का बचाव किया है.
बीबीसी हिंदी से बातचीत में वैदिक ने कहा, "मैंने कौन सा अपराध किया है कि कोई मेरा बचाव करेगा? मैं तो समझता हूं कि मैंने अपनी जान पर खेलकर भारत के लिए बहुत बड़ा काम किया है. दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध बनाने के लिए नेक काम किया है. मेरा बचाव करने की किसी को ज़रूरत नहीं है."
वेद प्रताप वैदिक ने इस बात से भी इनकार किया है कि 26/ 11 मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफ़िज़ सईद से उनकी मुलाक़ात भारत सरकार की पहल पर हुई थी.
उनका कहना है कि कि ‘भारत सरकार तो क्या, ख़ुद उनको भी पहले से इस मुलाक़ात के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.’
बीबीसी हिंदी से बातचीत में वैदिक ने बताया कि एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनसे हाफ़िज़ सईद से मुलाक़ात के बारे में पूछा गया और उनके ऐतराज़ न होने पर ये मुलाक़ात आयोजित करवाई गई.
वेद प्रताप वैदिक ने कहा, "भारत सरकार ही क्या, ख़ुद मुझे भी इस बारे में जानकारी नहीं थी. एक जुलाई की रात को मुझे बताया गया और दो जुलाई को उनसे मिलकर मैं भारत वापस आ गया. और भारत सरकार से मेरा क्या लेना-देना है? "
वैदिक के मुताबिक़ हाफ़िज़ सईद ने उनसे भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कई सवाल किए.
उन्होंने बताया कि सबसे पहले हाफ़िज़ सईद ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी एक ख़तरनाक़ व्यक्ति हैं और भारत ने उन्हें अपना प्रधानमंत्री चुन लिया है.’
अपने जवाब में वैदिक ने कहा, "मैंने उनसे (हाफ़िज़ सईद) कहा कि मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक बार भी मुसलमानों, पाकिस्तान या इस्लाम के ख़िलाफ़ कभी कुछ नहीं कहा. इसलिए आपको उनसे अच्छी उम्मीद करनी चाहिए."
(बीबीसी संवाददाता फ़ैसल मोहम्मद अली ने फ़ोन पर वेद प्रकाश वैदिक से बातचीत की)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)