28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हैरी पॉटर’ अभिनेता की डेथ वैली में मौत

हैरी पॉटर सीरीज की फ़िल्मों के एक ब्रितानी अभिनेता कैलिफोर्निया में मौत की घाटी (डेथ वैली) के एक सुदूर हिस्से में मृत पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पैदल यात्रियों ने 50 वर्षीय मार्शल आर्ट्स फ़ाइटर डेव लेगेनो का शव देखा, बाद में जिसे हेलीकॉप्टर से लाया गया. उनके शरीर पर किसी भी […]

हैरी पॉटर सीरीज की फ़िल्मों के एक ब्रितानी अभिनेता कैलिफोर्निया में मौत की घाटी (डेथ वैली) के एक सुदूर हिस्से में मृत पाए गए.

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को पैदल यात्रियों ने 50 वर्षीय मार्शल आर्ट्स फ़ाइटर डेव लेगेनो का शव देखा, बाद में जिसे हेलीकॉप्टर से लाया गया.

उनके शरीर पर किसी भी तरह के कोई निशान नहीं थे और शुरुआती जांच में मौत की वजह गर्मी सामने आई.

हैरी पॉटर की तीन फ़िल्मों में जिनमें दो डेथली हैलोज फ़िल्म शामिल हैं उनमें वह मनुष्य से भेड़िये की शक्ल (वेयरवुल्फ) में खुद को बदलने वाले फेनरिर ग्रेबैक के किरदार में नज़र आए थे.

इन्यो प्रांत के शेरिफ़ कार्यालय ने बयान में कहा है, "ऐसा प्रतीत होता है कि लेगेनो की मौत गर्मी की वजह से हुई है, लेकिन अंतिम जांच होना बाकी है."

नेकदिन इंसान

अभिनेता टॉम फेल्टन जिन्होंने फ़िल्म में ड्रैको मालफॉय की भूमिका निभाई थी, उन्होंने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, "वह काफी प्रतिभाशाली थे और उनका दिल काफी बड़ा था. डेव स्क्रीन के बाहर बेहद नेकदिल इंसान थे, लेकिन स्क्रीन पर वह अपने स्वभाव से बिल्कुल अलग तरह की भूमिका निभाते थे."

लेगेनो टीवी पर भी नज़र आए और स्नो व्हाइट, हंट्समैन और बैटमैन बिगिन्स जैसी फ़िल्मों में भी उन्होंने काम किया.

कभी पेशेवर बॉक्सर रहे लंबे कद के लेगेनो अपनी मौत से पहले "सोर्ड ऑफ वेन्जन्स" नाम की फ़िल्म में अभिनय करने के लिए तैयार थे.

अमरीकी मीडिया के मुताबिक़ उनकी एक बेटी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें