असम के कोकराझार क्षेत्र के बकसा ज़िले में नेशनल डेमोक्रेटिक फ़्रंट ऑफ़ बोडोलैंड के लड़ाकों ने शुक्रवार रात चार मुस्लिम व्यापारियों को अग़वा कर लिया है.
बकसा के डिप्टी कमिश्नर विनोद सेशन ने बीबीसी से व्यापारियों के अग़वा किए जाने की पुष्टि की है.
एक स्थानीय समचार वेबसाइट के मुताबिक अग़वा किए गए चारों व्यापारियों की हत्या कर दी गई है. हालाँकि डिप्टी कमिश्नर का कहना है कि अभी पुलिस को कोई शव नहीं मिले हैं और तलाशी अभियान जारी है. इसलिए इनकी मौत की पुष्टि नहीं की जा सकती.
यह ज़िला बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद के अंतर्गत आता है.
स्थानीय पुलिस के साथ केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवान भी अग़वा किए गए व्यापारियों की खोज में लगे हैं.
प्रशासन ने गोबरधाना पुलिस स्टेशन के इलाक़े में कर्फ्यू लगा दिया है.
चार व्यापारियों के अपहरण और हत्या की आशंका के चलते क्षेत्र में तनाव व्याप्त है.
प्रशासन का कहना है कि हालात को नियंत्रित रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)