दोनों ही टीमें फ़ुटबॉल विश्व कप जीत चुकी हैं. दोनों ने ही विश्व कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में एक दूसरे को हराया है और अब दोनों एक बार फिर से एक दूसरे के सामने हैं.
फ़ीफ़ा विश्व कप 2014 के फ़ाइनल मुक़ाबले की बिसात बिछ चुकी है. टीमें तैयार हैं और बस खेल शुरू होने की देरी है.
मगर लोगों के दिलो-दिमाग़ में यही सवाल घूम रहा है कि आख़िर जर्मनी और अर्जेंटीना में विश्व विजेता कौन बनेगा?
जर्मनी: बेहतर तकनीक
जर्मनी की टीम जिस तरह फ़ाइनल तक का सफ़र तय करके पहुंची है, उससे साफ़ है कि उसके खिलाड़ी पूरे फ़ॉर्म में हैं.
जर्मनी की टीम गोल करने के लिए किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है. ब्राज़ील की टीम नेमार की ग़ैरमौजूदगी में बिखर गई लेकिन जर्मन टीम के साथ ऐसा नही है.
तकनीकी तौर पर भी जर्मन टीम मज़बूत है. खासतौर पर उसकी रक्षात्मक पंक्ति जो अर्जेंटीना के लिए समस्या है.
फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया कहते हैं, “आप जर्मनी को नज़रअदांज नहीं कर सकते. वह बड़ा आक्रामक खेल खेल रहे हैं. वो भूखे हैं गोल के लिए और उन्हे रोकना अभी संभव नहीं दिखता.”
वहीं ब्राज़ील में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार शोभन सक्सेना की राय अलग है.
“जर्मनी ने ब्राज़ील को शानदार तरीके से हराया है, लेकिन इससे ब्राज़ील का पूरा लोकल सपोर्ट अर्जेंटीना को मिलेगा क्योंकि लोग चाहेंगे एक दक्षिण अमेरिकी टीम ही जर्मनी को हराए. जर्मनी दबाव में खेलेगी.”
अर्जेंटीना: मेसी पर दबाव
अर्जेंटीना इस बार अपनी खिताबी जीत के लिए बहुत कुछ अपने कप्तान लियोनेल मेसी के प्रदर्शन पर आश्रित है.
मेसी के अलावा अर्जेंटीना के दूसरे खिलाड़ी गोल नहीं कर पा रहे हैं और अगर जर्मनी मेसी को रोक पाया तो अर्जेंटीना के लिए ये राह मुश्किल हो जाएगी.
नोवी कपाड़िया के मुताबिक़, “मेसी दबाव में होंगे. उन पर न सिर्फ़ टीम की उम्मीदों का बोझ है बल्कि विश्व कप को एक बार फिर अपने वतन लाने का भी दबाव है. मुझे नहीं लगता वह सहजता से खेल पाएंगे.”
वैसे तो इस मुक़ाबले में जर्मनी का पलड़ा भारी माना जा रहा है, लेकिन इस विश्व कप में बड़े-बड़े उलटफेर हुए हैं. ऐसे में अर्जेंटीना की जीत किसी को हैरान नहीं करेगी.
फ़िलहाल तो दोनों ही टीमें जमकर अभ्यास कर रही हैं और दर्शक उम्मीद कर सकते हैं एक ऐतिहासिक मैच के सामने आने की.
इंतज़ार कीजिए ‘गोल’ बस होने ही वाला है..
(बीबीसी हिंदी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)