अगर फ़ीफ़ा विश्व कप से आप यह सोचकर अपना ध्यान हटा चुके हैं कि ब्राज़ील की टीम तो टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, तो आप ग़लत सोच रहे हैं.
ब्राज़ील की टीम के साथ-साथ सेमीफ़ाइनल में अर्जेंटीना से हारकर बाहर हुई नीदरलैंड्स भी एक बार फ़िर मैदान पर उतरने वाली हैं.
दोनों टीमें फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले तीसरे और चौथे स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी.
यह मैच भारतीय समयानुसार 12 जुलाई को देर रात 1.30 बजे से खेला जाएगा.
हालांकि इस मुक़ाबले से फ़ाइनल का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ब्राज़ील इस मैच में अपना खोया हुआ सम्मान हासिल करने के इरादे से उतरेगी.
वहीं नीदरलैंड्स भी अपने विश्वकप सफ़र का अंत जीत से करना चाहेगा.
ब्राज़ील में मौजूद हमारे विशेषज्ञ शोभन सक्सेना के मुताबिक़ ब्राज़ील के लोग इस मैच को गंभीरता से ले रहे हैं.
वह कहते हैं, "हालांकि इस मैच को लेकर इतना उत्साह नहीं है लेकिन ब्राज़ील के लोग चाहते हैं कि एक यूरोपीय टीम को हराकर भेजा जाए लेकिन जर्मनी से मिली शर्मनाक हार की टीस अभी लोगों के दिलों से निकली नहीं है."
ब्राज़ील के चोटिल खिलाड़ी नेमार तो विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, लेकिन इस मैच में सेमीफ़ाइनल से बाहर रहे उनके कप्तान थिएगो सिल्वा वापसी करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)