दाजिर्लिंग : नेशनल जूट बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में आज दूसरे दिन स्थानीय लोगों सहित घूमने आये देशी-विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गयी. जूट द्वारा बनाये गये बैग, जूते, गलीचा, फुटमैंट, नेकलेस आदि विभिन्न प्रकार के सजावटी सामान प्रदर्शनी में रखा गया था.
मंगलवार से शुरू हुई यह प्रदर्शनी नौ जून तक चलेगी. भारत सरकार के नेशनल जूट बोर्ड द्वारा लगायी गयी इस प्रदर्शनी में 400 रुपये से लेकर 1050 रुपये तक का गलीचा खास तौर से लोगों को रिझा रहा है.
जूट से बने जूते की कीमत 150 रुपये रखा गया है. विभिन्न डिजाइन का जूता प्रदर्शनी में रखा गया है. स्थानीय जीमखाना हाल में आयोजित इस प्रदर्शनी में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है.
इस बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदर्शनी में जो भी सामान रखा गया है, वह काफी सुंदर है. लोगों का कहना है कि बाजार भाव से कीमत भी काफी कम है. विदेशी पर्यटकों को भी यह प्रदर्शनी काफी लुभा रहा है. इस बार अत्यधिक डिजाइन देख कर लोग काफी खुश हैं.